खैरागढ़

खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, गुणवत्ता सुधार और नवाचार पर लिए गए अहम निर्णय

साकेत श्रीवास्तव

22-07-2025 07:18 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, गुणवत्ता सुधार और नवाचार पर लिए गए अहम निर्णय


खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक कुलपति प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, प्रभारी कुलसचिव डॉ. सौमित्र तिवारी तथा संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।


बैठक में विश्वविद्यालय व उसके संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने, अध्ययन-अध्यापन में नवाचार और विद्यार्थियों को सुलभ शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने संबंधी कई अहम निर्णय लिए गए।


बैठक के प्रमुख निर्णयों में शामिल हैं:


  • संगीत संकाय और कंप्यूटर सेंटर में आगामी सत्र से छह माह के प्रमाण पत्र कोर्स शुरू करने का निर्णय।


  • चित्रकला विभाग में सत्र 2025–26 से छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया जाएगा।


  • शोधार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कदम उठाने का संकल्प, ताकि शोध कार्य बाधित न हो।


  • सत्र 2024–25 में 12 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान करने संबंधी प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई।


  • विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षाएं समय पर आयोजित करने और परिणामों की समय पर घोषणा सुनिश्चित करने पर विशेष ज़ोर दिया गया।


  • बैठक में थिएटर विभाग की छात्रा कु. मेघा श्यामकुंवर को कोविड-19 और पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अधूरे कोर्स को पूरा करने के लिए विशेष अनुमति प्रदान की गई।


  • इसके अलावा कथक विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. शिवाली बैस को पदोन्नति देने का निर्णय उनके आवेदन के परीक्षण के बाद समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया।


शिक्षा समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा विश्वविद्यालय के हित में कई अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श कर सार्थक और दूरदर्शी निर्णय लिए गए।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. बाढ़ में बहा जिम्मेदारियों का सहारा: खैरागढ़ में युवक लापता, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल

BY साकेत श्रीवास्तव27-07-2025
खैरागढ़. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

खैरागढ़

खैरागढ़. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

BY साकेत श्रीवास्तव27-07-2025
खैरागढ़. बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, विधायक यशोदा वर्मा ने लिया स्थिति का जायजा

खैरागढ़

खैरागढ़. बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, विधायक यशोदा वर्मा ने लिया स्थिति का जायजा

BY साकेत श्रीवास्तव28-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE