खैरागढ़

खैरागढ़. जिले में 3 अगस्त को होगी प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा, प्रशासन ने की पूरी तैयारी

साकेत श्रीवास्तव

01-08-2025 09:32 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. जिले में 3 अगस्त को होगी प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा, प्रशासन ने की पूरी तैयारी


खैरागढ़. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा आगामी 3 अगस्त, रविवार को नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।


कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में केन्द्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों, उड़नदस्ता दल एवं सुरक्षा अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे और जिला समन्वयक डॉ. जितेन्द्र कुमार साखरे ने उपस्थित अधिकारियों को परीक्षा संचालन की विस्तृत जानकारी दी।


परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं:


रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय


पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल


स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कन्या शाला, खैरागढ़


कुल 1016 परीक्षार्थी एकल पाली में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होंगे, जो प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चलेगी।


परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। सुबह 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। केवल काले या नीले बालपेन का ही उपयोग किया जा सकेगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले वस्त्र और चप्पल पहनना अनिवार्य है; अन्य परिधान/फुटवियर निषिद्ध रहेंगे।


किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पाउच आदि सामग्री परीक्षा कक्ष में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।


प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड में से कोई एक) लाना अनिवार्य होगा। जिनके प्रवेश पत्र में फोटो नहीं है, उन्हें दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लाना होगा।


कलेक्टर ने परीक्षार्थियों से समय का विशेष ध्यान रखने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। प्रशासन की ओर से परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. बाढ़ में बहा जिम्मेदारियों का सहारा: खैरागढ़ में युवक लापता, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल

BY साकेत श्रीवास्तव27-07-2025
खैरागढ़. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

खैरागढ़

खैरागढ़. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

BY साकेत श्रीवास्तव27-07-2025
गंडई-छुईखदान क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक खत्म: 12 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की बरामदगी — सूने और वृद्धों के घरों को बनाते थे निशाना

खैरागढ़

गंडई-छुईखदान क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक खत्म: 12 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की बरामदगी — सूने और वृद्धों के घरों को बनाते थे निशाना

BY साकेत श्रीवास्तव01-08-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE