खैरागढ़

खैरागढ़. आवारा मवेशियों पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर की सख्ती खुले में मवेशी छोड़ने पर लगेगा जुर्माना

साकेत श्रीवास्तव

01-08-2025 01:48 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. आवारा मवेशियों की अनदेखी अब पड़ेगी महंगी, खुले में मवेशी छोड़ा तो देना होगा जुर्माना

00 प्रशासन ने उठाए ठोस कदम: कांजीहाउस होंगे सक्रिय, निगरानी समिति और रेडियम टैग से होगी पहचान


खैरागढ़. जिले में आवारा मवेशियों की बढ़ती समस्या को देखते हुए कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गौसेवा से जुड़े प्रमुख समाजसेवियों सहित जिला पंचायत सीईओ, एडिशनल एसपी, एसडीएम, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद सीईओ शामिल हुए।


बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में चरवाहों की नियुक्ति की जा रही है और पशुओं को रात में घरों में बांधने की सख्त हिदायत दी जा रही है। मुख्य सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि कांजी हाउसों को पुनः क्रियाशील किया जा रहा है। साथ ही, चारा दान की व्यवस्था और कुछ गांवों में अस्थायी बाड़ों का निर्माण भी किया गया है।


समाजसेवी भागवत शरण सिंह ने जानकारी दी कि खैरागढ़ में संचालित तीन गौशालाएं क्षमता के अनुरूप भरी हुई हैं और उनमें पशुओं के भरण-पोषण में बड़ा खर्च आता है। उन्होंने सुझाव दिया कि चारागाह और घास भूमि का बेहतर उपयोग किया जाए। वहीं गंडई के समाजसेवी लाल टारकेश्वर ख़ुसरो ने बताया कि जनसहयोग से 100 से अधिक पशुओं की देखभाल की जा रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से मवेशियों को रात में नगरीय क्षेत्रों में छोड़ने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।


कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निजी और आवारा दोनों तरह के मवेशियों के प्रबंधन के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। हर ग्राम पंचायत में चरवाहा रखना अनिवार्य होगा और सीमावर्ती ग्रामों में पशु निगरानी समिति गठित की जाएगी। कांजी हाउसों को तत्काल चालू कर मवेशियों को वहां रखा जाए। उन्होंने रेडियम टैग के जरिए मवेशियों की पहचान, खरीफ सीजन में पैरा इकट्ठा करने के लिए बेलिंग मशीन की व्यवस्था तथा खुले में मवेशी छोड़ने वालों पर जुर्माने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को भी विशेष निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. बाढ़ में बहा जिम्मेदारियों का सहारा: खैरागढ़ में युवक लापता, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल

BY साकेत श्रीवास्तव27-07-2025
खैरागढ़. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

खैरागढ़

खैरागढ़. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

BY साकेत श्रीवास्तव27-07-2025
गंडई-छुईखदान क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक खत्म: 12 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की बरामदगी — सूने और वृद्धों के घरों को बनाते थे निशाना

खैरागढ़

गंडई-छुईखदान क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक खत्म: 12 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की बरामदगी — सूने और वृद्धों के घरों को बनाते थे निशाना

BY साकेत श्रीवास्तव01-08-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE