खैरागढ़

खैरागढ़. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

साकेत श्रीवास्तव

27-07-2025 06:15 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

00 दिनभर तलाशती रही एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसी नाले के अंतिम छोर से ढूंढ निकाला अमित का शव

खैरागढ़. इतवारी बाजार में शनिवार को आई बाढ़ के दौरान लापता हुए 20 वर्षीय युवक अमित यादव का शव सोमवार शाम करीब 5.30 बजे नाले के अंतिम छोर से बरामद हुआ। अमित शनिवार को अपने दोस्तों के साथ शीतला मंदिर की छत से बाढ़ के पानी में छलांग लगाकर नहा रहा था। नीचे बहते तेज धार वाले नाले में वह बह गया और लापता हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस की टीम देर रात तक उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह 5 बजे से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो शाम तक चलता रहा। इस बीच इतवारी बाजार स्थित मुर्गा मार्केट क्षेत्र के कुछ युवाओं, स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने जब नाले के अंतिम छोर की तलाशी ली, तो करीब 5.30 बजे अमित का शव वहीं मिला।

अमित यादव अंबेडकर वार्ड निवासी था। छह महीने पहले उसके पिता का निधन हो चुका था। वह मुर्गा दुकान में काम कर अपनी तीन बहनों और मां की जिम्मेदारी निभा रहा था। घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य होने के कारण उसका यूं असमय चला जाना पूरे परिवार के लिए गहरा आघात है।


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है।


यह हादसा बाढ़ जैसे आपातकालीन हालातों में जोखिमभरे कृत्यों से बचने और जनजागरूकता की सख्त जरूरत को रेखांकित करता है। प्रशासन व समाज दोनों के लिए यह एक चेतावनी है कि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. बाढ़ में बहा जिम्मेदारियों का सहारा: खैरागढ़ में युवक लापता, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल

BY साकेत श्रीवास्तव27-07-2025
खैरागढ़. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

खैरागढ़

खैरागढ़. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

BY साकेत श्रीवास्तव27-07-2025
गंडई-छुईखदान क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक खत्म: 12 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की बरामदगी — सूने और वृद्धों के घरों को बनाते थे निशाना

खैरागढ़

गंडई-छुईखदान क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक खत्म: 12 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की बरामदगी — सूने और वृद्धों के घरों को बनाते थे निशाना

BY साकेत श्रीवास्तव01-08-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE