खैरागढ़

खैरागढ़. संभागायुक्त राठौर का साल्हेवारा दौरा: डॉक्टर को नोटिस, अस्पताल निर्माण में तेजी और अतिक्रमण हटाने के निर्देश

साकेत श्रीवास्तव

02-08-2025 02:57 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. संभागायुक्त राठौर का साल्हेवारा दौरा: डॉक्टर को नोटिस, अस्पताल निर्माण में तेजी और अतिक्रमण हटाने के निर्देश

खैरागढ़. दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने शनिवार को छुईखदान विकासखंड के ग्राम साल्हेवारा में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां कई खामियां सामने आईं।


निरीक्षण के दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ. बहादुर सिंह मार्को ड्यूटी से नदारद मिले। आयुक्त राठौर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


आयुक्त ने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की पंजी, साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी जांच की। बीएमओ को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से संचालित हों और किसी भी मरीज को असुविधा न हो।


इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए मरीजों से सीधा संवाद किया। अस्पताल के प्रभारी ने आयुक्त के समक्ष भवन की जर्जर स्थिति, स्टाफ की कमी और संसाधनों की अनदेखी जैसी समस्याएं रखीं। इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त ने एसडीएम और बीएमओ को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के अंतर्गत उन्होंने 50 बिस्तरों वाले निर्माणाधीन नए अस्पताल भवन का भी जायजा लिया। निर्माण कार्य में देरी पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने इसे शीघ्र पूर्ण कराने, परिसर की घेराबंदी कराने और आसपास के अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।


आयुक्त राठौर ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं जनहित से जुड़ी हैं, और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. बाढ़ में बहा जिम्मेदारियों का सहारा: खैरागढ़ में युवक लापता, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल

BY साकेत श्रीवास्तव27-07-2025
खैरागढ़. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

खैरागढ़

खैरागढ़. इतवारी बाजार बाढ़ हादसा: जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर मिला अमित का शव

BY साकेत श्रीवास्तव27-07-2025
गंडई-छुईखदान क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक खत्म: 12 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की बरामदगी — सूने और वृद्धों के घरों को बनाते थे निशाना

खैरागढ़

गंडई-छुईखदान क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक खत्म: 12 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की बरामदगी — सूने और वृद्धों के घरों को बनाते थे निशाना

BY साकेत श्रीवास्तव01-08-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE