खैरागढ़

खैरागढ़. शांतिदूत साहित्य सेवा सम्मान से अलंकृत हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जीवन यदु

साकेत श्रीवास्तव

27-12-2025 08:10 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. शांतिदूत साहित्य सेवा सम्मान से अलंकृत हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जीवन यदु

खैरागढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुप्रसिद्ध कवि, प्रख्यात साहित्यसेवी और “लाल जगदलपुरी राज्य अलंकरण” से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जीवन यदु को सेवाभावी संस्था शांतिदूत द्वारा शांतिदूत साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्था के 15वें स्थापना वर्ष के अवसर पर यह सम्मान संस्था के प्रतिनिधियों ने उनके निज निवास पर पहुंचकर ससम्मान प्रदान किया। 79 वर्षीय डॉ. यदु को अभिनंदन पत्र के साथ शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

इस अवसर पर संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. यदु के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का सारगर्भित परिचय प्रस्तुत किया और अभिनंदन पत्र का वाचन किया। उपस्थितजनों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए साहित्य के प्रति उनके दीर्घकालीन योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।

हिंदी साहित्य जगत में प्रगतिशील साहित्यकार के रूप में प्रतिष्ठित डॉ. जीवन यदु ने हिंदी, उर्दू और छत्तीसगढ़ी भाषाओं में अपनी सशक्त लेखनी से साहित्य को समृद्ध किया है। लोकहित, सामाजिक चेतना, जन-साक्षरता और राष्ट्रप्रेम पर आधारित उनकी रचनाएं विशेष रूप से जन-साक्षरता पर लिखे गीतों के माध्यम से कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोकप्रिय रही हैं। “राष्ट्र प्रथम” की भावना उनकी रचनाधर्मिता का मूल आधार रही है।

सम्मान समारोह में नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, वरिष्ठ सभापति एवं पार्षद रूपेंद्र रजक, नागरिक एकता मंच के संयोजक उत्तम बागड़े, वरिष्ठ समाजसेवी समसुल होदा खान, युवा साहित्यकार संकल्प यदु, वरिष्ठ पत्रकार किशोर सोनी व सुभाष चावड़ा सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने डॉ. जीवन यदु को छत्तीसगढ़ की माटी का गौरव बताते हुए उनकी साहित्यिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर बताया।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

क्राइम

खैरागढ़. करमतरा में खुलेआम जान से मारने की धमकी से दहशत, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

BY साकेत श्रीवास्तव26-12-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

BY साकेत श्रीवास्तव22-12-2025
धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

खैरागढ़

धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

BY साकेत श्रीवास्तव23-12-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE