Breaking News
क्राइम
खैरागढ़. करमतरा में खुलेआम जान से मारने की धमकी से दहशत, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

साकेत श्रीवास्तव
26-12-2025 09:50 AM

खबरों का प्रहरी न्यूज. करमतरा में खुलेआम जान से मारने की धमकी से दहशत, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
खैरागढ़. खैरागढ़ क्षेत्र के ग्राम करमतरा में खुलेआम दी जा रही जान से मारने की धमकियों ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। गांव के कुछ लोगों पर नाम लेकर समस्त ग्रामवासियों को धारदार हथियारों से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप है। इस मामले में हरक राम, जयप्रकाश साहू और त्रिभुवन वर्मा ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपकर सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में जालबांधा चौकी पहुंचे और देर रात करीब 3.30 बजे तक चौकी के बाहर ही डटे रहे। ग्रामीण लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। उनका कहना था कि धमकियों के कारण गांव में भय का माहौल है, बच्चे-बुजुर्ग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं, वहीं छात्र और किसान भी अपने दैनिक कार्य नहीं कर पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा था। इसी कारण कई घंटों तक चौकी में डटे रहने और लगातार मांग करने के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते दबाव नहीं बनाया जाता, तो आरोपियों के खिलाफ कदम नहीं उठाया जाता।
चौकी प्रभारी बीरेंद्र चंद्राकर ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और किसी भी तरह की कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि करमतरा में फिर से भयमुक्त वातावरण बहाल हो सके।
Comments (0)
क्राइम
खैरागढ़. करमतरा में खुलेआम जान से मारने की धमकी से दहशत, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
BY साकेत श्रीवास्तव • 26-12-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा
BY साकेत श्रीवास्तव • 22-12-2025

खैरागढ़
धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन
BY साकेत श्रीवास्तव • 23-12-2025

राजनीति
खैरागढ़. कांग्रेस स्थापना दिवस पर खैरागढ़ में शक्ति प्रदर्शन, तिरंगा फहराकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प
BY साकेत श्रीवास्तव • 28-12-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. ‘मोदी की गारंटी’ के अमल की मांग, बैठक के बाद कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की तीन दिवसीय हड़ताल की रूपरेखा तय
BY साकेत श्रीवास्तव • 28-12-2025




