खैरागढ़

खैरागढ़. रेलवे टिकट काउंटर बंद होने पर कपिनाथ महोबिया की सांसद से अपील, पोस्ट ऑफिस में सुविधा बहाल करने की मांग

साकेत श्रीवास्तव

23-12-2025 05:09 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. रेलवे टिकट काउंटर बंद होने पर कपिनाथ महोबिया की सांसद से अपील, खैरागढ़ पोस्ट ऑफिस में सुविधा बहाल करने की मांग


खैरागढ़ के नागरिकों की सुविधा के लिए डाकघर परिसर में संचालित रेलवे टिकट काउंटर के बंद होने से आमजन सहित विद्यार्थियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए खैरागढ़ पोस्ट ऑफिस में रेलवे टिकट कटाने का काउंटर खोला गया था, जिससे लोगों को टिकट के लिए राजनांदगांव रेलवे स्टेशन तक जाने की मजबूरी से राहत मिली थी।

हालांकि, डाक विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर के आदेशानुसार दिनांक 14 नवंबर 2025 से इस रेलवे टिकट काउंटर को बंद कर दिया गया। काउंटर बंद किए जाने की सूचना एक नोटिस के माध्यम से दीवार पर चिपका दी गई, लेकिन इसके विकल्प या भविष्य की व्यवस्था को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, जिससे लोगों में नाराजगी है।

इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया ने सांसद संतोष पांडे से आग्रह किया है कि वे इस मामले को संज्ञान में लें और रेल मंत्रालय से चर्चा कर खैरागढ़ पोस्ट ऑफिस का रेलवे टिकट काउंटर पुनः शुरू करवाने के लिए आवश्यक पहल करें। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ में एशिया का एकमात्र इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय स्थित है, जहां देश-प्रदेश के दूरदराज इलाकों से छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं। यात्रा के दौरान रेलवे टिकट की सुविधा इस काउंटर के माध्यम से उन्हें आसानी से उपलब्ध हो जाती थी।

सिर्फ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि खैरागढ़ जिले के आम नागरिक, बुजुर्ग और ग्रामीण अंचल से आने वाले लोग भी इस काउंटर से लाभान्वित होते थे। काउंटर बंद होने के बाद अब लोगों को फिर से राजनांदगांव जाकर टिकट कटवाना पड़ रहा है, जिससे समय, पैसा और श्रम—तीनों की बर्बादी हो रही है।

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने भी मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए रेलवे टिकट काउंटर को शीघ्र पुनः प्रारंभ किया जाए।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

क्राइम

खैरागढ़. करमतरा में खुलेआम जान से मारने की धमकी से दहशत, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

BY साकेत श्रीवास्तव26-12-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

BY साकेत श्रीवास्तव22-12-2025
धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

खैरागढ़

धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

BY साकेत श्रीवास्तव23-12-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE