क्राइम

खैरागढ़. बुज़ुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, ठेलकाडीह पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सोने के लॉकेट और स्कूटी जब्त

साकेत श्रीवास्तव

27-12-2025 09:08 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. बुज़ुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, ठेलकाडीह पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सोने के लॉकेट और स्कूटी जब्त


खैरागढ़. थाना ठेलकाडीह पुलिस ने बुज़ुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से छीने गए सोने के तीन पत्ती लॉकेट तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया श्रीमती सुकवारो बाई वर्मा (70 वर्ष), निवासी ग्राम धौराभांठा, थाना ठेलकाडीह, दिनांक 22 दिसंबर 2025 को दोपहर अपने खेत की ओर जा रही थीं। लगभग 2:40 बजे ग्राम धौराभांठा से खपरीखुर्द जाने वाले मार्ग पर चुहरी तालाब के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूटी से आकर उन्हें बातचीत में उलझाया और अचानक बलपूर्वक उनके गले में पहना सोने का तीन पत्ती माला (वजन लगभग 4 ग्राम, कीमत करीब 40 हजार रुपये) झपट लिया। इसके बाद आरोपी स्कूटी से फरार हो गया।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना ठेलकाडीह में अपराध क्रमांक 251/25, धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज और स्थानीय पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान रमेश तिवारी, निवासी शिवनगर, राजनांदगांव के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी को उसके निवास से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर उसके घर की आलमारी से छीना गया सोने का तीन पत्ती माला तथा घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 08 एएम 3559 जब्त की गई।

आरोपी रमेश तिवारी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, राजनांदगांव के आदेश पर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। ठेलकाडीह पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

क्राइम

खैरागढ़. करमतरा में खुलेआम जान से मारने की धमकी से दहशत, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

BY साकेत श्रीवास्तव26-12-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

BY साकेत श्रीवास्तव22-12-2025
धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

खैरागढ़

धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

BY साकेत श्रीवास्तव23-12-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE