Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. पीपल का वृक्ष काटकर हिन्दू आस्था से खिलवाड़ करने वाला व्यापारी गिरफ्तार — देवला बाई के कांपते हाथों से फिर रोपा गया श्रद्धा का पौधा

साकेत श्रीवास्तव
09-10-2025 12:31 AM

खबरों का प्रहरी न्यूज. पीपल का वृक्ष काटकर हिन्दू आस्था से खिलवाड़ करने वाला व्यापारी गिरफ्तार — देवला बाई के कांपते हाथों से फिर रोपा गया श्रद्धा का पौधा

खैरागढ़. जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर ग्राम सर्रागोंदी में हिन्दू आस्था को गहराई से झकझोर देने वाला मामला सामने आया। गांव के पास स्थित सरकारी घास भूमि पर वर्षों पुराना हरा-भरा पीपल का वृक्ष था, जिसकी ग्रामीण हनुमानजी का वास मानकर पूजा करते थे। रविवार की रात किसी ने वह वृक्ष काट दिया, जिससे पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
लालच में अंधा हुआ व्यापारी

जानकारी के अनुसार, खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी व्यापारी इमरान मेमन ने कुछ महीने पहले इसी स्थान के समीप निजी भूमि खरीदी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि उसने सरकारी भूमि पर कब्जा करने की नीयत से वृक्ष हटाने की साजिश रची। रविवार की सुबह मजदूरों से पेड़ कटवाने की कोशिश पर ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन रात के अंधेरे में उसने दोबारा मजदूर भेजकर वृक्ष कटवा दिया।
सुबह दिखा कटे वृक्ष का दर्दनाक मंजर
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जब देखा कि विशाल पीपल वृक्ष काट दिया गया है, तो गांव में सनसनी फैल गई। लोग मौके पर जुटकर विरोध जताने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि वे प्रतिदिन इस वृक्ष की पूजा करते थे और इसे हनुमानजी का निवास मानते थे।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलते ही खैरागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर इमरान मेमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और उसी स्थान पर हनुमान मंदिर निर्माण की भी मांग रखी।
जांच में मजदूरों ने स्वीकार किया कि इमरान ने ही वृक्ष काटने का आदेश दिया था। पूछताछ में इमरान ने भी अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे तथा सहयोगी प्रकाश कोसरे निवासी लालपुर को गिरफ्तार कर लिया।
मशीन नदी में फेंकी, स्कूटी जब्त
पुलिस जांच में पाया गया कि प्रकाश कोसरे ने लकड़ी काटने की मशीन (लखा मशीन) से वृक्ष काटा, जबकि इमरान सड़क पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। घटना के बाद दोनों आरोपी खैरागढ़ लौट आए और मशीन को नदी में फेंक दिया। गोताखोरों की मदद से मशीन की तलाश की जा रही है। आरोपी की निशानदेही पर स्कूटी जप्त की गई।
मामले में अपराध क्रमांक 464/2025 धारा 298, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध दर्ज कर धारा 238 BNS तथा शासकीय सम्पत्ति विरूपण अधिनियम की धारा 3 जोड़ी गई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
हिंदू संगठनों का विरोध और नाराजगी
घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में पदाधिकारियों ने इसे हिन्दू आस्था पर हमला बताया और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। सूत्रों के अनुसार, संगठन आरोपी की पैरवी कर रहे अधिवक्ता पं. मिहिर झा से नाराज था और उनका विरोध करने की भी तैयारी थी।
देवला बाई की श्रद्धा और पीपल की कहानी

बुधवार को भाजपा नेता, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह, खैरागढ़ प्रखंड अध्यक्ष राजीव चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ बिसेसर साहू, क्षेत्रीय जनपद सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र त्रिपाठी और निर्मल त्रिवेणी महाअभियान की टीम ग्राम सर्रागोंदी पहुँची। वहां ग्रामीणों ने बताया कि गांव की 90 वर्षीय देवला बाई पटेल ने सन 2001 में श्रद्धा से घोड़ा देव मंदिर के पास उस स्थान पर पीपल का पौधा लगाया था। उन्होंने वर्षों तक उसे अपने बच्चे की तरह सींचा — हर सुबह घर से पानी लाकर वृक्ष की पूजा की। वही पौधा अब 25 वर्ष का विशाल वृक्ष बन चुका था।कटे हुए वृक्ष को देखकर देवला बाई पटेल फूट-फूटकर रो पड़ीं, उन्हें रोते देख वहां मौजूद कई ग्रामीण भी भावुक हो उठे।
भावनाओं से भरा पुनः रोपण

आज बुधवार की सुबह उसी स्थान पर एक नया पीपल का पौधा लगाया गया। देवला बाई ने अपने कांपते हाथों से उसे पुनः रोपा। जब उन्होंने कटे हुए वृक्ष की जगह उस पौधे को लगाया, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो उठीं। ग्रामीणों ने श्रद्धा से सिर झुकाया और कहा — “जहां आस्था को काटा गया, वहीं से अब फिर आस्था फूटेगी।”
हनुमान मंदिर निर्माण का संकल्प
ग्रामीणों की एकजुट मांग पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और संगठनों ने घोषणा की कि उसी स्थान पर अब हनुमान जी का मंदिर बनाया जाएगा। सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि जिस जगह आस्था को ठेस पहुंचाई गई, वहीं अब भक्ति और श्रद्धा की नई ज्योति प्रज्वलित होगी।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 03-11-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प
BY साकेत श्रीवास्तव • 06-11-2025

क्राइम
खैरागढ़/छुईखदान. नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की तत्परता से चंद घंटों में पकड़ाया
BY साकेत श्रीवास्तव • 07-11-2025

राजनीति
खैरागढ़. कलेक्टर के आदेश पर सियासी तूफ़ान — विधायक यशोदा वर्मा बोलीं, “जनता की आवाज़ दबाने की कोशिश”
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. संघ का शताब्दी वर्ष, समाज के नवजागरण का संकल्प — पंच परिवर्तन और परिवार प्रबोधन के जरिए हर घर तक पहुंचेगा राष्ट्र निर्माण का संदेश
BY साकेत श्रीवास्तव • 07-11-2025




