खैरागढ़

खैरागढ़. नगर में छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर, आमाबेड़ा घटना के विरोध में सर्व समाज का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

साकेत श्रीवास्तव

24-12-2025 04:12 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर, आमाबेड़ा घटना के विरोध में सर्व समाज का शांतिपूर्ण प्रदर्शन


खैरागढ़. कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में जनजातीय समाज से जुड़ी कथित घटनाओं के विरोध में आहूत छत्तीसगढ़ बंद का असर बुधवार को खैरागढ़ जिला मुख्यालय में व्यापक रूप से देखने को मिला। सुबह से ही शहर की अधिकांश छोटी-बड़ी दुकानें स्वस्फूर्त रूप से बंद रहीं, जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

बंद के दौरान सर्व समाज के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनजातीय प्रतिनिधियों और नागरिकों ने अंबेडकर चौक में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आमाबेड़ा में जनजातीय समाज पर कथित हमले, जबरन शव दफन और प्रशासनिक भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

धरना-प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में घटनाक्रम को गंभीर और सुनियोजित बताते हुए कहा गया कि इससे जनजातीय समाज की धार्मिक स्वतंत्रता, सामाजिक गरिमा और संवैधानिक अधिकारों को ठेस पहुंची है। सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन में राज्य में धर्म स्वातंत्र्य कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने, आमाबेड़ा प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई, उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच, कथित पक्षपात के आरोपों की जांच तथा पीड़ित ग्रामीणों को राहत व मुआवजा देने की मांग शामिल है। सर्व समाज ने स्पष्ट किया कि आंदोलन किसी धर्म या समुदाय के विरुद्ध नहीं, बल्कि संविधान, कानून के शासन और सामाजिक समरसता की रक्षा के लिए है। साथ ही चेतावनी दी गई कि समय रहते कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को लोकतांत्रिक तरीके से और व्यापक किया जाएगा।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

क्राइम

खैरागढ़. करमतरा में खुलेआम जान से मारने की धमकी से दहशत, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

BY साकेत श्रीवास्तव26-12-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

BY साकेत श्रीवास्तव22-12-2025
धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

खैरागढ़

धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

BY साकेत श्रीवास्तव23-12-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE