खैरागढ़

खैरागढ़. खैरबना में 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री (चाय वाले बाबा) के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

साकेत श्रीवास्तव

24-12-2025 10:31 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. खैरबना में 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री (चाय वाले बाबा) के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन


खैरागढ़. ग्राम खैरबना में सनातन परंपरा, भक्ति और आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 से शनिवार 3 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित होगा। कथा स्थल निज निवास, ग्राम खैरबना (पो. डोकराभांठा, खैरागढ़) निर्धारित किया गया है।

इस पावन अवसर पर परम श्रद्धेय गुरुदेव आचार्य श्री श्री नरेन्द्र नयन शास्त्री जी, जिन्हें श्रद्धालुजन चाय वाले बाबा / चावल वाले बाबा के नाम से भी जानते हैं (सिलयारी धाम, कौशल प्रदेश), अपने ओजस्वी वाणी और संगीतामय प्रवचनों से पंचम वेद मान्य श्रीमद् भागवत पुराण का रसपान कराएंगे। कथा के माध्यम से भक्तवत्सल भगवान श्रीकृष्ण चंद्र जी की लीलाओं, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का सार प्रस्तुत किया जाएगा।

आयोजकों के अनुसार यह ज्ञान यज्ञ न केवल आत्मिक शुद्धि और जीवन को सार्थक बनाने का माध्यम बनेगा, बल्कि पितृ देवताओं, पूर्वजों के कल्याण और समाज में सकारात्मक चेतना के विस्तार का भी पुण्य अवसर है। गुरुदेव आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री जी के स्नेह और आशीर्वाद से अब तक सैकड़ों जरूरतमंदों को जीवन की समस्याओं से समाधान मिला है तथा अनेक परिवारों में सुख-समृद्धि का संचार हुआ है।

आयोजनकर्ता राजपरिवार की ओर से आयश सिंह (बोनी) ने बताया कि इस ज्ञानमयी आयोजन में भागवत प्रेमी सज्जनों, इष्ट-मित्रों एवं समस्त श्रद्धालुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भागवत कथा सप्ताह ग्राम सहित संपूर्ण क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनेगा।

कथा सप्ताह के दौरान भक्ति संगीत, संकीर्तन एवं प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराई जाएगी। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

क्राइम

खैरागढ़. करमतरा में खुलेआम जान से मारने की धमकी से दहशत, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

BY साकेत श्रीवास्तव26-12-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

BY साकेत श्रीवास्तव22-12-2025
धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

खैरागढ़

धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

BY साकेत श्रीवास्तव23-12-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE