खैरागढ़

धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

साकेत श्रीवास्तव

23-12-2025 04:50 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन


खैरागढ़. कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में कथित धर्मांतरण की घटनाओं के विरोध में उठी जन-आवाज़ के समर्थन में 24 दिसंबर 2025 को आहूत “छत्तीसगढ़ बंद” को प्रदेशभर के व्यापारी संगठनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा ऐतिहासिक समर्थन की घोषणा के बाद खैरागढ़ व्यापारी संघ एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री खैरागढ़ ने भी बंद का पूर्ण समर्थन करने का निर्णय लिया है।

व्यापारी संघ खैरागढ़ के अध्यक्ष श्री अशोक जैन एवं संघ के समस्त पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से खैरागढ़ के सभी व्यापारी बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि धर्मांतरण एवं समाज के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों के खिलाफ व्यापारी समाज को एकजुट होकर मजबूती से खड़ा होना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बंद केवल व्यापारिक हितों से जुड़ा निर्णय नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, न्याय और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए लिया गया सामूहिक संकल्प है।

व्यापारी संगठनों ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे 24 दिसंबर को अपने-अपने प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखें और सर्व समाज द्वारा संचालित इस आंदोलन में अनुशासन, शांति और एकता के साथ सहभागिता निभाएं। साथ ही जनहित को ध्यान में रखते हुए यह भी स्पष्ट किया गया कि मेडिकल स्टोर्स एवं पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, ताकि आमजन को आवश्यक सेवाओं में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी संघ एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री खैरागढ़ ने विश्वास जताया कि खैरागढ़ के व्यापारी इस बंद को सफल बनाकर प्रदेश और देश को एक सशक्त संदेश देंगे कि सामाजिक एकता ही व्यापारी समाज की सबसे बड़ी ताकत है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

क्राइम

खैरागढ़. करमतरा में खुलेआम जान से मारने की धमकी से दहशत, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

BY साकेत श्रीवास्तव26-12-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

BY साकेत श्रीवास्तव22-12-2025
धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

खैरागढ़

धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन

BY साकेत श्रीवास्तव23-12-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE