खैरागढ़

खैरागढ़. 11 सूत्री मांगों पर उबाल – छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने छुईखदान में भरी हुंकार, 22 अगस्त से आंदोलन की शुरुआत

साकेत श्रीवास्तव

14-08-2025 08:35 AM

खबरों का प्रहरी न्यूज. “11 सूत्री मांगों को लेकर छुईखदान में हुंकार – फेडरेशन का ऐलान, 22 अगस्त से ठप पड़ेगा काम”

00 सरकार को चेतावनी – ‘वादा निभाओ वरना सत्ता से हाथ धोना पड़ेगा’

खैरागढ़/छुईखदान. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ऐतिहासिक आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार 13 अगस्त को छुईखदान में हुई अहम बैठक में प्रांतीय पर्यवेक्षक अजीत दुबे (प्रदेश अध्यक्ष, वन कर्मचारी संघ) और प्रांतीय सचिव मनीष कुशवाह सहित कई प्रांतीय सदस्य मौजूद रहे।

मंच से बोलते हुए अजीत दुबे ने सरकार को साफ चेताया –

“मोदी की गारंटी के तहत किए गए घोषणा अविलंब पूरे करें, वरना पिछली सरकार की तरह आपको भी सत्ता से विदा होना पड़ सकता है। फेडरेशन अपना अधिकार मांगता है, भीख नहीं।”


उन्होंने कहा कि संघ हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ा रहा है और अपने हक की लड़ाई जीतकर दिखाया है। उनका नारा गूंजा –

“जोर-जुल्म के टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है।”


22 अगस्त से आंदोलन की शुरुआत

जिला संयोजक प्रखर शरण सिंह ने संघ की ताकत और एकजुटता का उदाहरण देते हुए सभी कर्मचारियों से प्रांतीय आह्वान पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार, आंदोलन का पहला चरण 22 अगस्त को कलम बंद एवं काम बंद के रूप में होगा।


बैठक में मौजूद रहे

लाल हर्ष बहादुर सिंह (संरक्षक, छग वन कर्मचारी संघ), अभिषेक देवांगन (जिला अध्यक्ष), योगेश कोर्राम (जिला सचिव), राजेश चटर्जी (प्रांतीय सचिव/संभाग प्रभारी), रमेंद्र कुमार डड़सेना (जिला महासचिव), अजय श्रीवास्तव (जिला उपाध्यक्ष), दीपक तिवारी, दिलीप सिंह बैस (जिला संरक्षक), पन्नालाल जंघेल, ध्रुव कुमार सोनी (जिला कोषाध्यक्ष), जी.के. सुधाकर (ब्लाक संरक्षक), उमेश साहू, संजीव कुमार धुर्वे (ब्लाक संयोजक), अनिल कुमार देवांगन (ब्लाक अध्यक्ष), अनिरूद्ध सिंह पालेश्वर (ब्लाक सचिव), रामकुमार वैष्णव (ब्लाक कोषाध्यक्ष) सहित जिलेभर के फेडरेशन पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़ में विकास का महापर्व — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी 611 करोड़ की सौगात

BY साकेत श्रीवास्तव13-08-2025
खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

खैरागढ़

खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

BY साकेत श्रीवास्तव10-08-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. मानसिक रोगी की दर्दनाक मौत: बंद कार में घुसा, 24 घंटे बाद मिला शव

खैरागढ़

खैरागढ़ ब्रेकिंग. मानसिक रोगी की दर्दनाक मौत: बंद कार में घुसा, 24 घंटे बाद मिला शव

BY साकेत श्रीवास्तव11-08-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE