ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "मौत का पार्सल: पुराने आशिक ने भेजा 'स्पीकर बम' , पति को बनाना चाहता था निशाना – YouTube से सीखी थी बम बनाने की कला"

साकेत श्रीवास्तव

16-08-2025 07:07 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. "मौत का पार्सल: पुराने आशिक ने भेजा 'स्पीकर बम' , पति को बनाना चाहता था निशाना – YouTube से सीखी थी बम बनाने की कला"

00 जेलाटिन स्टिक व डिटोनेटर से बना था बम, स्पीकर प्लग-इन करते ही होना था धमाका

खैरागढ़. खैरागढ़–छुईखदान–गंडई (KCG) पुलिस ने एक सनसनीखेज़ पार्सल बम साज़िश का भंडाफोड़ किया है। गंडई में डिलीवर हुए एक संदिग्ध पार्सल से पुलिस ने स्पीकर में छिपा 2 किलो IED बरामद किया और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि यह साजिश एक प्रेम प्रसंग से उपजे विवाद और अवैध विस्फोटक सप्लाई नेटवर्क से जुड़ी है।


प्रेम प्रसंग से जन्मी खौफनाक साजिश

सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी विनय वर्मा का अफसार खान की पत्नी से शादी से पहले प्रेम संबंध था। पत्नी की शादी कहीं और हो जाने की बात वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और सनक में बार-बार उसे परेशान करता रहा। कुछ दिन पहले जब अफसार खान की पत्नी मायके आई, तभी विनय ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

उसने अपने छह साथियों के साथ मिलकर बम बनाने का सामान जुटाया और स्पीकर में IED फिट कर फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो के साथ गिफ्ट-पैक्ड पार्सल तैयार किया। इसके बाद साथियों की मदद से यह पार्सल अफसार खान के कार्यस्थल गंडई में डिलीवर कराया गया।

सतर्क पति ने ऐसे बचाई जान

अफसार खान की पत्नी ने पहले ही पति को आगाह कर दिया था कि उसका पुराना प्रेमी किसी भी हद तक जा सकता है। यही कारण था कि अफसार खान चौकन्ना था।

पार्सल मिलने पर जब उसने उसे खोला तो अंदर स्पीकर था। इलेक्ट्रीशियन होने के नाते उसे तुरंत शक हुआ क्योंकि स्पीकर का वजन सामान्य से कहीं अधिक था। उसने बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी।

बम स्क्वॉड की जांच में सामने आया कि जैसे ही स्पीकर को बिजली से जोड़ा जाता, डिटोनेटर सक्रिय होकर इतना जोरदार धमाका करता कि पूरे इलाके में तबाही का मंजर हो सकता था।

बम की कार्यप्रणाली

तकनीकी परीक्षण में पता चला—


स्पीकर प्लग-इन होते ही करंट डिटोनेटर तक पहुँचता और धमाका होता।


जेलाटिन स्टिक मुख्य विस्फोटक के तौर पर इस्तेमाल हुई थी।


स्पीकर का बॉडी धमाके के बाद घातक छर्रों में बदल जाता।

आरोपी और भूमिकाएं:

1. विनय वर्मा (20) – IED बनाने वाला, ऑनलाइन ट्यूटोरियल से सीखा, निवासी कुसमी (KCG)


2. परमेंश्वर वर्मा (25) – फाइनेंसर, निवासी चीचा (दुर्ग)


3. गोपाल वर्मा (22) – डिलीवरी में मददगार, निवासी कुसमी (KCG)


4. घासीराम वर्मा (46) – जेलाटिन सप्लाई करने वाला, निवासी केसला (KCG)


5. दिलीप धीवर (38) – विस्फोटक सप्लायर, निवासी मात्रा (दुर्ग)


6. गोपाल खेलवार – नेटवर्क से जुड़ा, निवासी पथरिया (दुर्ग)


7. खिलेश वर्मा (19) – फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो बनाने वाला, निवासी बाज़ार अतरिया (KCG)


बरामद सामग्री


2 किलो IED (स्पीकर में छिपा हुआ)


60 जेलाटिन स्टिक


2 डिटोनेटर


फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो व एड्रेस की सामग्री


पुलिस की कार्रवाई


मामला FIR क्रमांक 277/2025, थाना गंडई में दर्ज हुआ है। सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़ में विकास का महापर्व — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी 611 करोड़ की सौगात

BY साकेत श्रीवास्तव13-08-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "मौत का पार्सल: पुराने आशिक ने भेजा 'स्पीकर बम' , पति को बनाना चाहता था निशाना – YouTube से सीखी थी बम बनाने की कला"

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "मौत का पार्सल: पुराने आशिक ने भेजा 'स्पीकर बम' , पति को बनाना चाहता था निशाना – YouTube से सीखी थी बम बनाने की कला"

BY साकेत श्रीवास्तव16-08-2025
खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

खैरागढ़

खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

BY साकेत श्रीवास्तव10-08-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE