खैरागढ़

खैरागढ़. अस्पताल में भर्ती मरीजों से पर्स और नकदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

साकेत श्रीवास्तव

12-08-2025 12:34 AM

खबरों का प्रहरी न्यूज. अस्पताल में भर्ती मरीजों से पर्स और नकदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

00 पुलिस की त्वरित कार्रवाई, ₹15,000 और पर्स बरामद


खैरागढ़. अस्पताल में भर्ती मरीजों से पर्स और नकदी चोरी करने के मामले में खैरागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दलेश्वर वर्मा (41 वर्ष), निवासी डूंडा, थाना खैरागढ़ के रूप में हुई है।


घटना उस समय सामने आई जब अस्पताल में भर्ती मरीजों से पर्स और ₹15,000 नकदी चोरी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो के आधार पर थाना खैरागढ़ में मामला दर्ज किया गया और पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की।


पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी का लेडिज पर्स और पूरी नकदी रकम बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने विधिवत गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी कर ली है और आरोपी को 12 अगस्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थलों पर मरीजों और परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. खपरी दरबार के ग्रामीणों का ऐतिहासिक फैसला: पूर्ण शराबबंदी लागू, 14 सदस्यीय निगरानी समिति गठित – नियम तोड़ने पर जुर्माना, बहिष्कार और थाने तक कार्यवाही

BY साकेत श्रीवास्तव05-08-2025
13 अगस्त को खैरागढ़ आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिला भाजपा कार्यालय के लोकार्पण सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

ब्रेकिंग न्यूज

13 अगस्त को खैरागढ़ आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिला भाजपा कार्यालय के लोकार्पण सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

BY साकेत श्रीवास्तव08-08-2025
खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

खैरागढ़

खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

BY साकेत श्रीवास्तव10-08-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE