खैरागढ़

खैरागढ़. रायपुर में झूम तराना महोत्सव — कुलपति प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा ने दी भारतीय कला-संस्कृति को संजोने की प्रेरणा

साकेत श्रीवास्तव

14-08-2025 10:00 AM

खबरों का प्रहरी न्यूज. रायपुर में झूम तराना महोत्सव — कुलपति प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा ने दी भारतीय कला-संस्कृति को संजोने की प्रेरणा

खैरागढ़/रायपुर. लिटिल जीनियस अकादमिक परिषद एवं कृष्णा संगीत, नृत्य एवं ललित कला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर में भव्य झूम तराना महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।


महोत्सव की शुरुआत कुलपति डॉ. शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। यह राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता भारतीय कला, संस्कृति और लोक परंपराओं के अद्भुत संगम का प्रतीक बनी, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए लगभग 1200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मंच पर लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, गायन एवं वादन शैलियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अपने संबोधन में कुलपति डॉ. शर्मा ने भारतीय संस्कृति और कला को अक्षुण्ण बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला और इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "इस तरह के महोत्सव न केवल प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का सेतु भी बनते हैं।"


कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न कला विधाओं पर रोचक जानकारियां साझा कीं और प्रतिभागियों को उनकी श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के लिए प्रोत्साहित किया। महोत्सव के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़ में विकास का महापर्व — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी 611 करोड़ की सौगात

BY साकेत श्रीवास्तव13-08-2025
खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

खैरागढ़

खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

BY साकेत श्रीवास्तव10-08-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. मानसिक रोगी की दर्दनाक मौत: बंद कार में घुसा, 24 घंटे बाद मिला शव

खैरागढ़

खैरागढ़ ब्रेकिंग. मानसिक रोगी की दर्दनाक मौत: बंद कार में घुसा, 24 घंटे बाद मिला शव

BY साकेत श्रीवास्तव11-08-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE