Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. जालबांधा में मेन रोड पर मुर्गा–मछली दुकानों को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, पंचायत प्रस्ताव के आधार पर एसडीएम से की स्थानांतरण की मांग

साकेत श्रीवास्तव
26-12-2025 08:04 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. जालबांधा में मेन रोड पर मुर्गा–मछली दुकानों को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, पंचायत प्रस्ताव के आधार पर एसडीएम से की स्थानांतरण की मांग
खैरागढ़. ग्राम जालबांधा स्थित मेन रोड पर संचालित मुर्गा एवं मछली दुकानों को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद अब प्रशासनिक स्तर तक पहुंच गया है। सतनामी समाज बहुल क्षेत्र में इन दुकानों के संचालन से उत्पन्न असुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए दुकानों को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने पंचायत एवं विशेष ग्राम सभा में सर्वसम्मति से पारित प्रस्तावों का हवाला देते हुए शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर ये दुकानें संचालित हैं, उसके आसपास 80 से 100 घरों में सतनामी समाज के लोग निवास करते हैं। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर यहां मुर्गा–मछली बेचने एवं बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे दुर्गंध और गंदगी फैल रही है। इससे बस्तीवासियों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं दुकानों से मात्र 20 से 30 मीटर की दूरी पर हाई स्कूल एवं अस्थायी कॉलेज भवन स्थित है, जहां नियमित कक्षाएं संचालित होती हैं। मेन रोड पर स्थित होने के कारण विद्यार्थियों को आने-जाने में परेशानी होती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि दुकानदार मुर्गे के पंख और अपशिष्ट तालाब के पास फेंक देते हैं, जिससे तालाब का पानी दूषित हो चुका है। कुछ दुकानों में शराब पिलाने और हुड़दंग की शिकायत भी सामने आई है, जिससे शोर-शराबा और वाहनों की भीड़ बढ़ जाती है। इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई और बस्ती के शांतिपूर्ण माहौल पर पड़ रहा है।
ग्रामीण रिंकू गुप्ता, सरपंच संतोषी वर्मा, महेश गुप्ता, विशाल बंजारे, मोहन बंजारे, संतोष देशलहरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर सतनामी समाज की भावनाओं और जनहित को ध्यान में रखते हुए मुर्गा–मछली दुकानों को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। ग्रामीणों को अब प्रशासनिक निर्णय का इंतजार है।
Comments (0)
क्राइम
खैरागढ़. करमतरा में खुलेआम जान से मारने की धमकी से दहशत, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
BY साकेत श्रीवास्तव • 26-12-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा
BY साकेत श्रीवास्तव • 22-12-2025

खैरागढ़
धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन
BY साकेत श्रीवास्तव • 23-12-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. पैरा के ढेर में मिला 95 वर्षीय वृद्ध का जला शव, आग की वजह पर सस्पेंस बरकरार
BY साकेत श्रीवास्तव • 29-12-2025

राजनीति
खैरागढ़. कांग्रेस स्थापना दिवस पर खैरागढ़ में शक्ति प्रदर्शन, तिरंगा फहराकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प
BY साकेत श्रीवास्तव • 28-12-2025




