Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर

साकेत श्रीवास्तव
26-12-2025 01:16 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर
खैरागढ़. शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी, खैरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी रविवार 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह को भव्य, ऐतिहासिक और स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से एक आवश्यक तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा, दायित्वों का निर्धारण और सफल आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के दौरान कार्यक्रम स्थल, समय-सारणी, आमंत्रण व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, अनुशासन एवं सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस समारोह में अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि आयोजन जनसरोकार से जुड़ा और प्रभावशाली बन सके।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमल साहू ने कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि देश के संविधान, लोकतंत्र और जनहित के लिए कांग्रेस द्वारा किए गए ऐतिहासिक संघर्षों की गौरवशाली विरासत को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से एकजुट होकर पूरी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने भी संगठन की एकता और मजबूती पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग की अपील की। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
बैठक में शहर अध्यक्ष भीखम छाजेड़, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश दीप सिंह ‘गोल्डी’, नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, पं. मिहिर झा, गुलाब चोपड़ा, अरशद हुसैन, पार्षद पुरुषोत्तम वर्मा, राधे पटेल, जितेंद्र सिंह गौर, यतेंद्र जीत सिंह ‘छोटू’, रविंद्र सिंह गहरवार, समीर कुरैशी, राजा सोलंकी, मनोहर सेन, मनोज बैद, गीता यादव, सुहैल खान ‘रानू’ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Comments (0)
क्राइम
खैरागढ़. करमतरा में खुलेआम जान से मारने की धमकी से दहशत, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
BY साकेत श्रीवास्तव • 26-12-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद, गोली पर खत्म हुआ—घाघरा कैंप हत्या मामले में पुलिस का खुलासा
BY साकेत श्रीवास्तव • 22-12-2025

खैरागढ़
धर्मांतरण के विरोध में 24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’, खैरागढ़ के व्यापारी संगठनों का पूर्ण समर्थन
BY साकेत श्रीवास्तव • 23-12-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. पैरा के ढेर में मिला 95 वर्षीय वृद्ध का जला शव, आग की वजह पर सस्पेंस बरकरार
BY साकेत श्रीवास्तव • 29-12-2025

राजनीति
खैरागढ़. कांग्रेस स्थापना दिवस पर खैरागढ़ में शक्ति प्रदर्शन, तिरंगा फहराकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प
BY साकेत श्रीवास्तव • 28-12-2025




