Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

साकेत श्रीवास्तव
03-11-2025 02:08 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
खैरागढ़/छुईखदान. क्षेत्र के सैकड़ों किसान खरीफ मौसम में आई प्राकृतिक आपदा, अनियमित वर्षा और फसल रोगों से धान सहित अन्य फसलों को हुए भारी नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। किसानों ने कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए फसल बीमा राशि, नुकसान भरपाई और कृषि ऋण माफी की मांग की।

किसानों का कहना है कि वे सभी पैलीमेटा सोसायटी के पंजीकृत किसान हैं और हर वर्ष खाद-बीज एवं कृषि ऋण लेकर खेती करते हैं। लेकिन इस वर्ष लगातार बारिश, कीट संक्रमण और रोग प्रकोप के चलते धान और अन्य फसलों की पैदावार बुरी तरह प्रभावित हुई है। किसानों ने बताया कि फसल उपचार के लिए कई बार कर्ज की राशि खर्च करने के बावजूद उत्पादन लगभग शून्य रहा, जिससे अब ऋण चुकाना असंभव हो गया है।

ज्ञापन में शासन से मांग की गई है कि कृषि विभाग के अधिकारियों से सर्वे कराकर नुकसानग्रस्त फसलों का मुआवजा निर्धारित किया जाए, फसल बीमा की राशि शीघ्र किसानों के खातों में जमा कराई जाए तथा इस वर्ष का समस्त कृषि ऋण माफ किया जाए।

इस दौरान ग्राम ठाकुरटोला, भदेरा, सिंगारपुर, बेलगांव, सुकतरा, डंडूटोला, तुमड़ादाह सहित लगभग 36 से अधिक गांवों के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं की गई, तो वे शासन-प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
किसानों के साथ मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा, जनपद सदस्य प्रेमलाल साहू, किसान, पूर्व सांसद प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया मौजूद रहे।

इस संबंध में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि चक्रवाती तूफान और खराब मौसम के चलते किसानों की फसलों को नुकसान होने की जानकारी मिली है। कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर खेतों का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन करने और बीमा कंपनी को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 03-11-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प
BY साकेत श्रीवास्तव • 06-11-2025

क्राइम
खैरागढ़/छुईखदान. नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की तत्परता से चंद घंटों में पकड़ाया
BY साकेत श्रीवास्तव • 07-11-2025

राजनीति
खैरागढ़. कलेक्टर के आदेश पर सियासी तूफ़ान — विधायक यशोदा वर्मा बोलीं, “जनता की आवाज़ दबाने की कोशिश”
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. संघ का शताब्दी वर्ष, समाज के नवजागरण का संकल्प — पंच परिवर्तन और परिवार प्रबोधन के जरिए हर घर तक पहुंचेगा राष्ट्र निर्माण का संदेश
BY साकेत श्रीवास्तव • 07-11-2025




