क्राइम

खैरागढ़/छुईखदान. 12 घंटे में पुलिस ने किया दो मासूमों की हत्या का खुलासा: “चोरनी” कहने से आहत नाबालिग ने उठाया था खौफनाक कदम

साकेत श्रीवास्तव

10-11-2025 02:15 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. 12 घंटे में पुलिस ने किया दो मासूमों की हत्या का खुलासा: “चोरनी” कहने से आहत नाबालिग ने उठाया था खौफनाक कदम


खैरागढ़/छुईखदान. थाना छुईखदान क्षेत्र के ग्राम झूरानदी में दो मासूम बच्चों की हत्या की दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। गांव के गजानंद वर्मा के दो बच्चे — राधिका उर्फ वैशाली वर्मा (2 वर्ष) और करण वर्मा (4 वर्ष) — का शव गांव के कुएं से बरामद हुआ। छुईखदान पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी नाबालिग बालिका को हिरासत में लिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि गांव की एक नाबालिग बालिका को गांव के बच्चे अक्सर “चोरनी” या “चोट्टी” कहकर चिढ़ाया करते थे, जिससे वह मानसिक रूप से काफी आहत रहती थी। मृतक बालक करण भी उसे इसी तरह चिढ़ाता था। घटना वाले दिन जब करण अपनी बहन राधिका के साथ घर के बाहर खेल रहा था, तभी वहां से गुजर रही उक्त नाबालिग बालिका को करण ने फिर से “चोरनी” कहकर चिढ़ाया।

गुस्से और अपमान से तिलमिलाई बालिका ने आवेश में आकर करण को घर में स्थित कुएं में धकेल दिया। यह देख करण की छोटी बहन राधिका जोर-जोर से रोने लगी, तो नाबालिग बालिका ने उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर उसे भी कुएं में फेंक दिया। दोनों मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों द्वारा बच्चों की तलाश के दौरान गांव के लोगों ने कुएं में शव तैरते देख पुलिस को सूचना दी। थाना छुईखदान ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 322/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बालिका को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया।

पुलिस द्वारा बालिका को किशोर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

इस संवेदनशील एवं जघन्य घटना के खुलासे में थाना छुईखदान पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. घर के कुएं में तैरते मिला भाई-बहन का शव, जांच में जुटी पुलिस

BY साकेत श्रीवास्तव09-11-2025
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

खैरागढ़

खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

BY साकेत श्रीवास्तव08-11-2025
खैरागढ़/छुईखदान. 12 घंटे में पुलिस ने किया दो मासूमों की हत्या का खुलासा: “चोरनी” कहने से आहत नाबालिग ने उठाया था खौफनाक कदम

क्राइम

खैरागढ़/छुईखदान. 12 घंटे में पुलिस ने किया दो मासूमों की हत्या का खुलासा: “चोरनी” कहने से आहत नाबालिग ने उठाया था खौफनाक कदम

BY साकेत श्रीवास्तव10-11-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE