खैरागढ़

खैरागढ़. नगर में अव्यवस्थित यातायात पर ABVP ने उठाई आवाज प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग

साकेत श्रीवास्तव

14-11-2025 06:10 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. नगर में अव्यवस्थित यातायात पर ABVP ने उठाई आवाज प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग


खैरागढ़. नगर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था और लगातार बढ़ रही दुर्घटना संभावनाओं को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) इकाई खैरागढ़ ने मंगलवार को ASP को ज्ञापन सौंपकर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की।

ABVP प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि इतवारी बाजार से नया बस स्टैंड तक की मुख्य सड़क शासकीय कार्यालय, नगर पालिका, विद्यालय, विश्वविद्यालय और अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के बीच से गुजरती है, जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है।

स्कूल समय में सुरक्षा संकट

डॉ. पदुम लाल पुन्नालाल बख्शी हायर सेकेंडरी स्कूल के लगने-छूटने के समय एक ही स्थान पर विद्यार्थियों और आम नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। कई बार यहां दुर्घटना जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। इसी प्रकार सिविल लाइन स्थित दुर्गा चौक में भी स्कूल-कॉलेज समय में ट्रैफिक अव्यवस्था चरम पर रहती है।


भारी वाहनों से बढ़ रहा दबाव

इत्वारी बाजार से बक्शीमार्ग वाली सड़क पर रोजाना भारी वाहनों के प्रवेश के कारण यातायात बाधित रहता है। प्रतिनिधियों ने कहा कि कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त मौजूदगी नहीं होती, साथ ही गलत दिशा में वाहन खड़े होने से भी समस्याएं बढ़ती हैं।


ABVP ने उठाई ये प्रमुख मांगें:


  • प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस की नियमित तैनाती
  • नो-पार्किंग क्षेत्र में सख्त कार्रवाई
  • स्कूल व बाजार क्षेत्रों में विशेष ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था
  • सड़क संकेतक (साइन बोर्ड) लगाने की व्यवस्था


चर्चा के दौरान ASP ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि यह समस्या किसी एक वर्ग की नहीं बल्कि पूरे नगर की है, अतः सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर ABVP के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गुलशन भगत, नगर मंत्री ऋतिक कंडरा, नगर सह मंत्री हर्ष वर्मा, कार्यालय मंत्री उत्कर्ष बघेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. घर के कुएं में तैरते मिला भाई-बहन का शव, जांच में जुटी पुलिस

BY साकेत श्रीवास्तव09-11-2025
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

खैरागढ़

खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

BY साकेत श्रीवास्तव08-11-2025
खैरागढ़/छुईखदान. 12 घंटे में पुलिस ने किया दो मासूमों की हत्या का खुलासा: “चोरनी” कहने से आहत नाबालिग ने उठाया था खौफनाक कदम

क्राइम

खैरागढ़/छुईखदान. 12 घंटे में पुलिस ने किया दो मासूमों की हत्या का खुलासा: “चोरनी” कहने से आहत नाबालिग ने उठाया था खौफनाक कदम

BY साकेत श्रीवास्तव10-11-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE