Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 की जिले में हुई शुरुआत, हजारों ग्रामीणों व छात्रों ने ली स्वच्छता शपथ

साकेत श्रीवास्तव
17-09-2025 10:04 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 की जिले में हुई शुरुआत, हजारों ग्रामीणों व छात्रों ने ली स्वच्छता शपथ
खैरागढ़. जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 की शुरुआत उत्साह और जनभागीदारी के साथ हुई। कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान की शुरुआत स्वच्छता शपथ से हुई।
इस अवसर पर जिले के 385 ग्रामों से 7,785 ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, वहीं 17,355 स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी हाथ उठाकर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
अभियान की मुख्य झलकियाँ
स्वच्छता शपथ : ग्रामीणों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों ने अपने गांव और मोहल्लों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रण लिया।
स्वच्छोत्सव थीम : इस बार अभियान “स्वच्छोत्सव” थीम पर आधारित है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता को जीवनशैली और उत्सव का हिस्सा बनाना है।
श्रमदान का संकल्प : शुभारंभ के साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों की सफाई हेतु श्रमदान किया गया। अभियान अवधि (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) में प्रत्येक व्यक्ति 1 दिन 1 घंटा श्रमदान करेगा।
स्वच्छता लक्षित इकाइयाँ : जिले के 51 स्वच्छता लक्षित इकाइयों (CTU) का चयन किया गया है, जिन्हें अभियान के दौरान पूरी तरह साफ किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सक्रिय भागीदारी कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं और आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ वातावरण तैयार करें।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 15-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध
BY साकेत श्रीवास्तव • 15-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत
BY साकेत श्रीवास्तव • 18-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. “दीदी के गोठ” कार्यक्रम में गूंजीं प्रेरक कहानियाँ – विक्रांत सिंह बोले, स्व-सहायता समूह की महिलाएं गांव की तरक्की की राह खोल रही हैं
BY साकेत श्रीवास्तव • 19-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. मां महामाया मंदिर कोड़का में पांच दिवसीय भव्य मानस महोत्सव, जगराता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजेगा मंदिर प्रांगण
BY साकेत श्रीवास्तव • 19-09-2025
