खैरागढ़

खैरागढ़. “दीदी के गोठ” कार्यक्रम में गूंजीं प्रेरक कहानियाँ – विक्रांत सिंह बोले, स्व-सहायता समूह की महिलाएं गांव की तरक्की की राह खोल रही हैं

साकेत श्रीवास्तव

19-09-2025 07:09 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. “दीदी के गोठ” कार्यक्रम में गूंजीं प्रेरक कहानियाँ – विक्रांत सिंह बोले, स्व-सहायता समूह की महिलाएं गांव की तरक्की की राह खोल रही हैं

00 स्वच्छता शपथ दिलाते हुए कहा – “हर नागरिक की भागीदारी से ही सफल होगा स्वच्छता आंदोलन”

खैरागढ़. जिला पंचायत कार्यालय में “दीदियों की कहानी, उन्हीं की जुबानी” कार्यक्रम के अंतर्गत “दीदी के गोठ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपने जीवन संघर्ष, आत्मनिर्भरता और सामाजिक बदलाव की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं, जिन्होंने उपस्थित जनों को गहराई से प्रभावित किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई और कहा कि –

> “स्व-सहायता समूह की महिलाएं आज न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि समाज को नई दिशा भी दे रही हैं। इनकी भागीदारी गांव की तरक्की का रास्ता खोल रही है। स्वच्छता आंदोलन तभी सफल होगा जब हर नागरिक इसमें सक्रिय भागीदारी निभाए।”


इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी देवांगन, सभापति ललित चोपड़ा, दिनेश वर्मा एवं अरुणा सिंह बनाफर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

विशेष रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि –

> “प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा है और भविष्य में भी हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।”


“दीदी के गोठ” बना प्रेरणा का मंच

इस आयोजन ने न केवल महिलाओं को अपनी बातें रखने का अवसर दिया, बल्कि उनके अनुभवों से अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी प्रेरणा मिली। यह पहल महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें नेतृत्व की दिशा में तैयार करने का माध्यम बन रही है।


अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और यह संदेश दिया कि “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।”

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

खैरागढ़

खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

खैरागढ़

खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

BY साकेत श्रीवास्तव18-09-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE