Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

साकेत श्रीवास्तव
15-09-2025 03:31 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध
00 पुलिस ने वाहन जब्त किया, ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने पर थाने का घेराव करने की दी चेतावनी
खैरागढ़. जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर ग्राम सलिहा में सोमवार सुबह बड़ा हंगामा देखने को मिला। ग्रामीणों ने एक मालवाहक वाहन(CG 08 AG 7888) को रोका, जिसमें 6 मवेशी ठूंसे हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह वाहन खैरागढ़ के रसूखदार बीबीसी परिवार का है और इन्हीं के कहने पर चालक गांव में मवेशियों को छोड़ने आया था, ताकि उन्हें पास स्थित ईंट भट्ठे में चराया जा सके। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह परिवार पहले भी कई बार मवेशी गांव में छोड़ गया है, जिससे उनकी खड़ी फसलें लगातार बर्बाद हो रही हैं। इस बार उन्होंने वाहन को रंगे हाथ पकड़ लिया और मुआवजे की मांग करते हुए विरोध शुरू कर दिया।
“मालिक खुद गांव आकर दे मुआवजा”
ग्रामीणों ने बताया कि वाहन चालक ने साफ कहा कि मवेशियों को मालिक ने ईंट भट्ठे में चरने के लिए छोड़ा है। लेकिन ग्रामीणों का सवाल है कि “जब वहां कोई चरवाहा है ही नहीं तो इन मवेशियों को कौन चराएगा?” उनका कहना है कि पूर्व में भी मालिक यही बहाना बनाकर कई बार मवेशियों को गांव में छोड़ गया है, जिसके बाद वे खाने की तलाश में खेतों में घुसकर फसलें बर्बाद कर देते थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आज भी वही करने आया था, लेकिन इस बार उन्होंने वाहन को रंगे हाथ पकड़ लिया।
फोन पर टकराव, ग्रामीण और भड़के
सरपंच प्रतिनिधि ने वाहन मालिक से फोन पर गांव आने का आग्रह किया, लेकिन उसने साफ कह दिया—“जो करना है कर लो, मैं गांव नहीं आऊंगा। बात करनी है तो आप लोग यहां आओ।” इस जवाब से ग्रामीण और भड़क गए और वाहन के सामने खड़े होकर विरोध करने लगे।
पुलिस और प्रशासन की समझाइश
मामला बिगड़ता देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बाद में खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा और तहसीलदार आशीष देवहारी भी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया, तब जाकर माहौल शांत हुआ। हालांकि, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर वाहन चालक और मालिक पर पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे थाने का घेराव करेंगे।
ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि पूर्व में भी इसी मालवाहक मालिक द्वारा गांव में कई बार मवेशी छोड़े गए, जिससे उनकी फसलें चौपट हुईं। उस समय उन्होंने औपचारिक शिकायत नहीं की थी, लेकिन अब बार-बार की लापरवाही और नुकसान से तंग आकर वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने वाहन जब्त कर की कार्रवाई
तहसीलदार आशीष देवहारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस ने पशु क्रूरता एक्ट के तहत मालवाहक वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 15-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध
BY साकेत श्रीवास्तव • 15-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत
BY साकेत श्रीवास्तव • 18-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. “दीदी के गोठ” कार्यक्रम में गूंजीं प्रेरक कहानियाँ – विक्रांत सिंह बोले, स्व-सहायता समूह की महिलाएं गांव की तरक्की की राह खोल रही हैं
BY साकेत श्रीवास्तव • 19-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. मां महामाया मंदिर कोड़का में पांच दिवसीय भव्य मानस महोत्सव, जगराता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजेगा मंदिर प्रांगण
BY साकेत श्रीवास्तव • 19-09-2025
