खैरागढ़

खैरागढ़. सुशासन तिहार 2025: बाजार अतरिया में भव्य समाधान शिविर का हुआ आयोजन

साकेत श्रीवास्तव

27-05-2025 09:46 AM

खबरों का प्रहरी न्यूज. सुशासन तिहार 2025: बाजार अतरिया में भव्य समाधान शिविर का हुआ आयोजन

00 शिविर में ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की अपील

00 शिविर में 502 आवेदनों हुए प्राप्त


खैरागढ़. सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम पंचायत बाजार अतरिया में आयोजित शिविर में कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि सुशासन तिहार के तृतीय एवं अंतिम चरण अंतर्गत आज शिवर आप के गांव में आयोजित हो रहा है। इन समाधान शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को एक ही स्थान पर शासकीय सेवाओं और योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में प्राप्त अधिकांश आवेदनों का प्रभावी रूप से निराकरण कर दिया गया है। प्रत्येक शिविर में एक विशेष "समाधान काउंटर" की व्यवस्था की गई है, जहां नागरिक अपने पुराने आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 



इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह , पूर्व विधायक कोमल जंघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि समाधान शिविर वास्तव में लोगों की समस्याओं और मांगों को समझने का एक बहुत प्रभावी माध्यम होते हैं। इससे न केवल जनता की समस्याएं सीधे सामने आती हैं, बल्कि उन्हें तुरंत या जल्दी से जल्दी समाधान भी मिल जाता है।


शिविर के दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और गिरते भूजल स्तर को देखते हुए अब प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह जल का विवेकपूर्ण उपयोग करे और परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण में सहयोग दे। इस दौरान "मोर गांव मोर पानी" अभियान का शुरुआत किया गया महिला समूह द्वारा जल कलश यात्रा निकाली गई। साथ ही जल संचयन हेतु जल शपथ दिलाई गई। 


शिविर में जिला पंचायत सदस्य जमुना नरेश, दिनेश वर्मा, जनपद पंचायत सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा, दीक्षा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शिविर में आज कुल 502 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 485 मांग तथा 17 शिकायत से संबंधित थे। 

इससे पूर्व कलेक्टर सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने शिविर में पूरे स्टॉल का निरीक्षण किया। समाधान शिविर में समस्त विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में आवेदनों के निराकरण पर ग्रामीणों में खुशी देखी गई। 

 बाजार अतरिया समाधान शिविर में आज विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। 

मनरेगा अंतर्गत कुल 144.96 लाख की 73 कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा 04 कृषकों को अरहर बीज, 04 हितग्राहियों को किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, 02 हितग्राहियों को महाजाल, 05 हितग्राहियों को सब्जी मिनी कीट, श्रम विभाग द्वारा 04 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, पंचायत विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को आवास की चाबी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को वय वंदन कार्ड का वितरण किया गया।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. नगर पालिका अध्यक्ष की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर की ऑन द स्पॉट मौत

BY साकेत श्रीवास्तव24-05-2025
खैरागढ़. इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: पोस्टमार्टम करने के बदले पैसों की डिमांड, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल

खैरागढ़

खैरागढ़. इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: पोस्टमार्टम करने के बदले पैसों की डिमांड, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल

BY साकेत श्रीवास्तव25-05-2025
खैरागढ़. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 28.40 लीटर अवैध शराब जब्त 2 आरोपियों को भेजा जेल

क्राइम

खैरागढ़. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 28.40 लीटर अवैध शराब जब्त 2 आरोपियों को भेजा जेल

BY साकेत श्रीवास्तव23-05-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE