Breaking News
क्राइम
खैरागढ़. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 28.40 लीटर अवैध शराब जब्त 2 आरोपियों को भेजा जेल

साकेत श्रीवास्तव
23-05-2025 11:18 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 28.40 लीटर अवैध शराब जब्त 2 आरोपियों को भेजा जेल
खैरागढ़. आबकारी विभाग जिला केसीजी ने जिले के अलग-अलग गांवों में लगातार मिल रही अवैध शराब बिक्री की शिकायत के बाद आज ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग प्रकरणों में कुल 28.40 लीटर अवैध शराब जब्त की है।
जिनमें तीन मामले वनांचल ग्राम देवरी के हैं जहां गश्त के दौरान आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि चैतराम यादव, पिता खोरबाहरा यादव, गोवर्धन बांधे, पिता मेहतर व गणेशू डहरे, पिता बघेला अपने निवास स्थान पर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री कर रहे हैं आबकारी की टीम ने सबसे पहले चैतराम यादव के निवास स्थान पर दबिश दी जहां तलाशी लेने पर आरोपी के मकान से कुल 14 लीटर कच्ची महुआ शराब में बरामद हुआ ।
मदिरा को मौके पर जप्त किया गया तथा उक्त आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की यथा संशोधित की धारा 34(1)क च, 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसके बाद आबकारी की टीम ने गोवर्धन बांधे के निवास स्थान पर दबिश दी जहां तलाशी लेने पर
आरोपी के पास से 75 किग्रा महुआ लाहन बरामद हुआ ।
लाहन को मौके पर जप्त कर नष्टीकरण किया एवं उक्त आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की यथा संशोधित की धारा 34(1)च के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।
तत्पश्चात आबकारी विभाग की टीम ने
गणेशू डहरे, पिता बघेला के निवास स्थान पर दबिश दी जहां विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 75 किग्रा महुआ लाहन बरामद हुआ ।
लाहन को मौके पर जप्त किया गया, नष्टीकरण किया एवं उक्त आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की यथा संशोधित की धारा 34(1)च के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार आबकारी वृत्त छूईखदान के अंतर्गत ग्राम बोरई में गश्त के दौरान अवैध शराब विक्रय एवं धारण की आकस्मिक मुखबिर की सूचना पर धनाजी साहू, पिता दुखीत साहू के निवास पर दबिश दी गई। विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के मकान से कुल 42 नग पाव देशी प्लेन मदिरा
(7.560 बल्क लीटर), 38 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की(6.840 बल्क लीटर)
कुल 14.40 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ।
इस प्रकार आबकारी विभाग ने कुल 04 प्रकरणों में कुल 28.40 बल्क लीटर शराब वहीं महुआ लाहन 150 किग्रा जब्त किया गया और 2 आरोपियों को जेल दाखिला व 2 आरोपियों को मुचलका जमानत पर रिहा किया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में आबकारी वृत्त खैरागढ़ प्रभारी विजयेंद्र कुमार, आबकारी वृत्त छूईखदान प्रभारी राजकपूर कुमरा, वृत्त गंडई प्रभारी प्रभाकर सिरमौर, के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक शिवप्रसाद यादव, वाहनचालक राजेंद्र निषाद एवं सुरक्षाकर्मी जितेंद्र पटेल, प्रदीप कुर्रे का विशेष योगदान रहा |
Comments (0)
ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. नगर पालिका अध्यक्ष की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर की ऑन द स्पॉट मौत
BY साकेत श्रीवास्तव • 24-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: पोस्टमार्टम करने के बदले पैसों की डिमांड, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल
BY साकेत श्रीवास्तव • 25-05-2025

क्राइम
खैरागढ़. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 28.40 लीटर अवैध शराब जब्त 2 आरोपियों को भेजा जेल
BY साकेत श्रीवास्तव • 23-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. कुदरत ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आई खेत में काम कर रही 4 महिलाएं, 1 की गई जान 3 घायल
BY साकेत श्रीवास्तव • 28-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
BY साकेत श्रीवास्तव • 28-05-2025
