खैरागढ़

खैरागढ़. सीएम को ज्ञापन देने से पहले ही युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को किया गया नज़रबंद – गुलशन तिवारी बोले, "भाजपा सरकार लोकतंत्र से डर रही है"

साकेत श्रीवास्तव

13-08-2025 11:08 AM

खबरों का प्रहरी न्यूज. सीएम को ज्ञापन देने से पहले ही युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को किया गया नज़रबंद – गुलशन तिवारी बोले, "भाजपा सरकार लोकतंत्र से डर रही है"

खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ज़िले की जनता की आवाज़ मुख्यमंत्री तक पहुंचाने जा रहे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी और उनके साथियों को 13 अगस्त 2025 को पुलिस प्रशासन ने घरों में नज़रबंद कर दिया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को ग्राम उदयपुर में ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय था, लेकिन ज्ञापन देने से पहले ही एसडीएम छुईखदान-गंडई ने ज्ञापन लेकर पुलिस को निर्देश दिया और दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया गया।


नज़रबंद किए गए प्रमुख कार्यकर्ता

ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल, सेक्टर प्रभारी सुमिरन वर्मा, सरपंच रोशन मांडले, उपसरपंच अनिल विश्वकर्मा, चतुर ओगरे, बलराम साहू, लक्ष्मण यादव, भावेश गहने, बहादुर साहू, शेख मुस्लिम, सुनील साहू, पुरणपाल, पुरुषोत्तम जंघेल, किशन साहू, रमेंद्र यादव, पवन जंघेल सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता नज़रबंद किए गए।

गुलशन तिवारी ने इसे "लोकतंत्र की हत्या" करार देते हुए कहा—

"जब जनता की समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देना भी सरकार को बर्दाश्त नहीं, तो यह साबित करता है कि भाजपा को अपनी नाकामी उजागर होने का डर है।"


मुख्य मांगें और मुद्दे


1. जिला कार्यालयों का समान वितरण

कांग्रेस सरकार द्वारा नए ज़िले के गठन के समय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़, छुईखदान और गंडई में जिला कार्यालयों का समान वितरण करने का वादा किया था।


भाजपा सरकार ने अब तक इस पर कोई घोषणा नहीं की, जिससे युवाओं में असमंजस, बेरोज़गारी और विकास असंतुलन बढ़ा है।


मांग: मुख्यमंत्री तुरंत सार्वजनिक घोषणा कर तीनों नगरों के साथ न्याय करें।


2. किसानों का मुआवजा

छुईखदान–उदयपुर–दनिया मार्ग के लिए 6 साल पहले भूमि अधिग्रहण हुआ, लेकिन सैकड़ों किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला।


3. छुईखदान में पेयजल संकट

जल जीवन मिशन की पाइपलाइन नगर से गुजरने के बावजूद नगरवासियों को पानी नहीं मिल रहा, जबकि आसपास के 34 ग्रामों को आपूर्ति हो रही है।


4. गंडई में नया मार्केट परिसर

जगह की कमी से व्यापार प्रभावित, नया मार्केट बनने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।


5. ग्राम उदयपुर में बैंक और पुलिस चौकी

1500 पंजीकृत किसानों और 40 से अधिक गांवों की आबादी के लिए आवश्यक।


6. गौ-तस्करी पर रोक

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से गौ-तस्करों के प्रवेश पर स्थायी जांच नाके की मांग।


गुलशन तिवारी ने कहा—

"भाजपा सरकार का असली चेहरा सामने आ चुका है। जब जनता के सवाल का जवाब नहीं होता, तो सत्ता डरकर आवाज़ को कैद कर देती है। लेकिन युवा कांग्रेस जिले के हक और सम्मान के लिए हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेगी।"

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

13 अगस्त को खैरागढ़ आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिला भाजपा कार्यालय के लोकार्पण सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

BY साकेत श्रीवास्तव08-08-2025
खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

खैरागढ़

खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

BY साकेत श्रीवास्तव10-08-2025
खैरागढ़. तेज रफ्तार पिकअप ने छीनी मासूम की जिंदगी, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा, फरार पिकअप चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खैरागढ़

खैरागढ़. तेज रफ्तार पिकअप ने छीनी मासूम की जिंदगी, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा, फरार पिकअप चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BY साकेत श्रीवास्तव07-08-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE