खैरागढ़

खैरागढ़. “क्या मुख्यमंत्री सिर्फ भाजपा के हैं?” — मनराखन देवांगन का तीखा सवाल, सीएम से मुलाकात पर विवाद

साकेत श्रीवास्तव

13-08-2025 07:14 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. “क्या मुख्यमंत्री सिर्फ भाजपा के हैं?” — मनराखन देवांगन का तीखा सवाल, सीएम से मुलाकात पर विवाद


खैरागढ़. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहले दौरे से पहले खैरागढ़ का सियासी माहौल गरमा गया है। करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के लिए भाजपा और प्रशासन ने पूरे शहर को तोरणद्वार, स्वागत मंच और फूलों की सजावट से सजा दिया है। सुरक्षा इंतज़ाम भी चरम पर हैं।


लेकिन कार्यक्रम से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की अनुमति न मिलने पर बड़ा सवाल उठाया — “क्या मुख्यमंत्री सिर्फ भाजपा के हैं? क्या विपक्ष के प्रतिनिधि जनता की आवाज़ सीएम तक नहीं पहुँचा सकते?”


देवांगन का कहना है कि उनका एजेंडा व्यक्तिगत नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दों पर आधारित था। कांग्रेस की मिशन संडे टीम ने प्रशासन को औपचारिक आवेदन देकर सीएम से शिष्टाचार भेंट और जिले के विकास पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई समय तय नहीं हुआ।


आरोप है कि प्रशासन ने न सिर्फ मुलाकात की अनुमति नहीं दी, बल्कि मनराखन देवांगन को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की भी मंजूरी नहीं दी। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है और वे इसे “सत्ता पक्ष का दबाव” और “लोकतांत्रिक परंपराओं की अनदेखी” मान रहे हैं।


देवांगन का कहना है — “हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी समस्याएं सत्ता तक पहुंचाएं। अगर सीएम विपक्ष की बात नहीं सुनते, तो यह लोकतंत्र नहीं, एकतरफा सत्ता प्रदर्शन है।”

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

13 अगस्त को खैरागढ़ आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिला भाजपा कार्यालय के लोकार्पण सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

BY साकेत श्रीवास्तव08-08-2025
खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

खैरागढ़

खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

BY साकेत श्रीवास्तव10-08-2025
खैरागढ़. तेज रफ्तार पिकअप ने छीनी मासूम की जिंदगी, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा, फरार पिकअप चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खैरागढ़

खैरागढ़. तेज रफ्तार पिकअप ने छीनी मासूम की जिंदगी, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा, फरार पिकअप चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BY साकेत श्रीवास्तव07-08-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE