Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क? – नगर के मुख्य मार्गों की जर्जर स्थिति पर मिशन संडे का हल्ला बोल, नवरात्र से पहले मरम्मत की चेतावनी

साकेत श्रीवास्तव
15-09-2025 06:49 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क? – नगर के मुख्य मार्गों की जर्जर स्थिति पर मिशन संडे का हल्ला बोल, नवरात्र से पहले मरम्मत की चेतावनी
खैरागढ़. नगर की सड़कें इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। हालात इतने बदतर हैं कि शहर का शायद ही कोई ऐसा मार्ग बचा हो जहां गड्ढे न हों। भारी वाहनों के दिन-रात आवाजाही और बरसात के चलते सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। आमजन से लेकर श्रद्धालु तक इन मार्गों से गुजरते हुए रोजाना अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं। इसी समस्या को लेकर मिशन संडे टीम और विधायक प्रतिनिधि डॉ. अरुण भारद्वाज ने लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा है और साफ चेतावनी दी है कि यदि नवरात्र से पहले मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा।
गड्ढों से पटी सड़कें, लीपापोती का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के पूर्व भी लोक निर्माण विभाग ने स्थायी समाधान की बजाय केवल लीपापोती कर खानापूर्ति की थी। नतीजा यह हुआ कि बरसात शुरू होते ही सड़कें फिर से गड्ढों में तब्दील हो गईं। भारी वाहनों की आवाजाही से स्थिति और बिगड़ गई है। खैरागढ़ से होकर रायपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, नागपुर और लांजी तक जाने वाले ट्रक, बस और अन्य बड़े वाहन दिन-रात गुजरते हैं, जिससे गड्ढों का आकार और बढ़ता जा रहा है।
खैरागढ़–करेला–डोंगरगढ़ मार्ग सबसे बदहाल
सबसे ज्यादा समस्या खैरागढ़–करेला–डोंगरगढ़ मार्ग में है। यह मार्ग मां बमलेश्वरी मंदिर (डोंगरगढ़) और मां भवानी मंदिर (करेला) के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की जीवनरेखा है। प्रतिदिन हजारों लोग इस मार्ग से गुजरते हैं और नवरात्रि के समय यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। बीते 1–2 सालों से यह सड़क जर्जर स्थिति में है, लेकिन कोई स्थायी सुधार नहीं किया गया।
डोंगरगढ़ विधायक भी कर चुके धरना
बीते महीने डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल और कांग्रेसजनों ने भी डोंगरगढ़ मार्ग पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों और जर्जर सड़क की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। उन्होंने मार्ग को पूरी तरह से नया बनाने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने उस समय केवल लीपापोती कर पल्ला झाड़ लिया। आज हालात यह हैं कि सड़क फिर से उसी बदहाली में पहुंच गई है।
श्रद्धालुओं और आमजन की सुरक्षा दांव पर
मिशन संडे टीम का कहना है कि अगर नवरात्र पर्व से पहले मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ तो श्रद्धालुओं और आमजनों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। हर साल लाखों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं, ऐसे में गड्ढों से भरी सड़कें दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं। यही वजह है कि टीम ने विभाग को दो टूक चेतावनी दी है कि इस बार मरम्मत टालने
पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
नवरात्र से पहले मरम्मत का आश्वासन
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता पी.एस. दीवान ने कहा कि नवरात्र पर्व से पूर्व सड़कों की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं और आमजन की सुविधा के लिए जल्द ही सड़क सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान मिशन संडे टीम के संयोजक मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पूरन सारथी, सूर्यकांत यादव, रवींद्र सिंह गहरवार, भरत चंद्राकर, महेश यादव, शेखर दास वैष्णव, भूपेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में मिशन संडे टीम के सदस्य मौजूद रहे।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 15-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध
BY साकेत श्रीवास्तव • 15-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत
BY साकेत श्रीवास्तव • 18-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. “दीदी के गोठ” कार्यक्रम में गूंजीं प्रेरक कहानियाँ – विक्रांत सिंह बोले, स्व-सहायता समूह की महिलाएं गांव की तरक्की की राह खोल रही हैं
BY साकेत श्रीवास्तव • 19-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. मां महामाया मंदिर कोड़का में पांच दिवसीय भव्य मानस महोत्सव, जगराता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजेगा मंदिर प्रांगण
BY साकेत श्रीवास्तव • 19-09-2025
