खैरागढ़

खैरागढ़. व्हाट्सएप ग्रुप में गाली-गलौच का आरोप: जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने का प्रयास, युवा मोर्चा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

साकेत श्रीवास्तव

09-01-2026 04:51 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. व्हाट्सएप ग्रुप में गाली-गलौच का आरोप: जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने का प्रयास, युवा मोर्चा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग


खैरागढ़. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर बनाए गए एक ग्रुप में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अश्लील, अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणियां किए जाने का मामला सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। इस प्रकरण को गंभीर बताते हुए जिला भाजपा युवा मोर्चा ने थाना खैरागढ़ में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छुईखदान क्षेत्र में प्रस्तावित सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में “फैक्ट्री हटाओ गांव बचाओ” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। इस ग्रुप में फैक्ट्री से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर अश्लील गाली-गलौच और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। आरोप है कि ग्रुप से जुड़े लक्की एवं बृजभूषण सहित अन्य लोगों ने लगातार ऐसे संदेश साझा किए, जिससे जनप्रतिनिधियों की सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचा और समाज में द्वेष फैलाने का प्रयास किया गया।

इस मामले को लेकर जिला भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आयश सिंह बोनी के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने थाना खैरागढ़ पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सोशल मीडिया का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोकतांत्रिक रूप से चुने गए जनप्रतिनिधियों के सम्मान की रक्षा जरूरी है।

युवा मोर्चा ने मांग की है कि संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों और ग्रुप एडमिन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, थाना पुलिस ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू करने की बात कही है।

शिकायत दर्ज कराने के दौरान आयश सिंह बोनी के साथ शैलेन्द्र त्रिपाठी, दिनेश वर्मा, ऋषभ सिंह, मुकेश वर्मा, मंजीत सिंह, अनीश सिंह, हर्ष वर्मा, शिवांश बहादुर सिंह, लल्ला ढीमर, मनीष ढीमर सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. मंडई मेले की खुशियां मातम में बदलीं, चाकूबाजी में 26 वर्षीय युवक की मौत

BY साकेत श्रीवास्तव13-01-2026
खैरागढ़. जमीन की लालच में एक बार फिर आस्था तार-तार: शनि मंदिर के पास पीपल वृक्ष गिराने की कोशिश, पुलिस ने जब्त की जेसीबी

खैरागढ़

खैरागढ़. जमीन की लालच में एक बार फिर आस्था तार-तार: शनि मंदिर के पास पीपल वृक्ष गिराने की कोशिश, पुलिस ने जब्त की जेसीबी

BY साकेत श्रीवास्तव10-01-2026
खैरागढ़. व्हाट्सएप ग्रुप में गाली-गलौच का आरोप: जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने का प्रयास, युवा मोर्चा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

खैरागढ़

खैरागढ़. व्हाट्सएप ग्रुप में गाली-गलौच का आरोप: जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने का प्रयास, युवा मोर्चा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

BY साकेत श्रीवास्तव09-01-2026

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE