Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. राशन वितरण में भेदभाव का आरोप: खैरबना दो माह से चावल से वंचित, अंगूठा लगवाकर भी नहीं मिला राशन

साकेत श्रीवास्तव
14-01-2026 06:46 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. राशन वितरण में भेदभाव का आरोप: खैरबना दो माह से चावल से वंचित, अंगूठा लगवाकर भी नहीं मिला राशन
00 खाद्य वितरण प्रणाली पर उठे गंभीर सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश
खैरागढ़. जिले के ग्राम पंचायत डोकराभाठा के आश्रित ग्राम खैरबना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां के ग्रामीणों को दिसंबर माह का चावल अब तक नहीं मिला, जबकि जनवरी माह भी आधा बीत चुका है। आरोप है कि दिसंबर में सभी राशन कार्डधारियों से बायोमेट्रिक/अंगूठा निशान ले लिया गया, इसके बावजूद चावल का वितरण शून्य रहा।

ग्रामीणों के अनुसार, डोकराभाठा मुख्य ग्राम में जनवरी माह का राशन वितरित कर दिया गया, लेकिन आश्रित ग्राम खैरबना के लोग दिसंबर के राशन से भी वंचित हैं। इससे खाद्य आपूर्ति व्यवस्था में भेदभाव और प्रशासनिक उदासीनता के आरोप लग रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि चावल विक्रेता(सेल्समैन) रामेश्वर जोशी द्वारा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, जिससे गांव में रोष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
खैरबना के नागरिकों ने खाद्य विभाग से तीन प्रमुख मांगें रखी हैं—
- खैरबना का राशन खैरबना गांव में ही वितरित किया जाए।
- दिसंबर और जनवरी माह का लंबित राशन तत्काल दिया जाए।
- वितरण में अनियमितता और दुर्व्यवहार के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत के साथ आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। खाद्य विभाग ने ग्रामीणों को जल्द चांवल वितरित होने का आश्वासन दिया है।
Comments (0)
ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. मंडई मेले की खुशियां मातम में बदलीं, चाकूबाजी में 26 वर्षीय युवक की मौत
BY साकेत श्रीवास्तव • 13-01-2026

क्राइम
खैरागढ़. जंगल में जुए की महफिल पर पुलिस का बड़ा प्रहार: 5 जुआरी गिरफ्तार, ढाई लाख से अधिक की संपत्ति जब्त
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-01-2026

खैरागढ़
खैरागढ़. जमीन की लालच में एक बार फिर आस्था तार-तार: शनि मंदिर के पास पीपल वृक्ष गिराने की कोशिश, पुलिस ने जब्त की जेसीबी
BY साकेत श्रीवास्तव • 10-01-2026

खैरागढ़
खैरागढ़. कल अंतिम मौका: फसल बीमा कराने की समय-सीमा 15 जनवरी, जिले के हजारों किसानों को मिलेगा सुरक्षा कवच
BY साकेत श्रीवास्तव • 14-01-2026

खैरागढ़
खैरागढ़. अवैध धान परिवहन पर सख्ती: जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर, आमजन से मांगा सहयोग
BY साकेत श्रीवास्तव • 14-01-2026







