खैरागढ़

खैरागढ़. मिशन सन्डे के पहल पर जागा नगर पालिका, तीन माह बंद पड़ा बोर हुआ चालू , वार्डवासियों को मिलेगी राहत

साकेत श्रीवास्तव

27-05-2025 04:09 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. मिशन सन्डे के पहल पर जागा नगर पालिका, तीन माह बंद पड़ा बोर हुआ चालू , वार्डवासियों को मिलेगी राहत


खैरागढ़. भीषण गर्मी के बीच खैरागढ़ नगर में पेयजल संकट और गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मिशन संडे की टीम ने नगर के वार्ड क्रमांक 1 पिपरिया और वार्ड क्रमांक 12 अमलीपारा का दौरा कर वास्तविक हालात का जायजा लिया था।

मिशन संडे के संयोजक मनराखन देवांगन के नेतृत्व में टीम ने वार्डवासियों से संवाद कर पानी की समस्या को समझा। पिपरिया क्षेत्र में पिछले तीन माह से बोर मशीन खराब पड़ी थी, जिससे क्षेत्रवासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे थे। स्थानीय पार्षद और नागरिकों द्वारा नगर पालिका को कई बार शिकायतें दी गईं, परंतु समाधान नहीं निकला।

मिशन संडे की टीम को समस्या बताई गई जिस पर तत्काल सक्रियता दिखाते हुए संयोजक देवांगन ने नगर पालिका सीएमओ नरेश वर्मा से दूरभाष पर बात कर मशीन मरम्मत के निर्देश दिए। इसके बाद नगर पालिका हरकत में आई और एक सप्ताह के भीतर पिपरिया के खराब बोर की सफाई कर नई मशीन स्थापित की गई।

नतीजन अब पिपरिया के नागरिकों को राहत मिली है और वे नियमित पेयजल प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान मनराखन देवांगन स्वयं आधी रात अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

संयोजक देवांगन ने कहा मिशन संडे जनता की आवाज़ है और पालिका को आईना दिखाने का काम करता रहेगा। यदि पालिका समय पर कार्य करती है तो हम धन्यवाद भी देंगे, लेकिन जनता की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वार्डवासियों ने मिशन संडे टीम का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जनहित में ऐसी सक्रियता आगे भी बनी रहेगी।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. नगर पालिका अध्यक्ष की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर की ऑन द स्पॉट मौत

BY साकेत श्रीवास्तव24-05-2025
खैरागढ़. इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: पोस्टमार्टम करने के बदले पैसों की डिमांड, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल

खैरागढ़

खैरागढ़. इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: पोस्टमार्टम करने के बदले पैसों की डिमांड, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल

BY साकेत श्रीवास्तव25-05-2025
खैरागढ़. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 28.40 लीटर अवैध शराब जब्त 2 आरोपियों को भेजा जेल

क्राइम

खैरागढ़. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 28.40 लीटर अवैध शराब जब्त 2 आरोपियों को भेजा जेल

BY साकेत श्रीवास्तव23-05-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE