Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. मनरेगा जॉब कार्ड पाकर खुश हुए ग्रामीण, सुशासन तिहार बना उम्मीद की किरण

साकेत श्रीवास्तव
12-05-2025 06:24 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. मनरेगा जॉब कार्ड पाकर खुश हुए ग्रामीण, सुशासन तिहार बना उम्मीद की किरण
खैरागढ़. जिले के ग्राम बकरकट्टा में सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान का सशक्त उदाहरण पेश किया। ग्राम के रेखचंद सिंह, रोहित पटेल और किसुन पटेल को मनरेगा योजना के तहत तत्काल जॉब कार्ड प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरे पर प्रसन्नता झलक उठी।
इन ग्रामीणों ने सुशासन तिहार के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था। प्रशासन ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए त्वरित कार्रवाई की और सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कर बकरकट्टा में आयोजित समाधान शिविर में ही उन्हें जॉब कार्ड सौंप दिए।
जॉब कार्ड मिलने से अब ये ग्रामीण मनरेगा के तहत गांव में संचालित निर्माण और विकास कार्यों में नियमित रूप से काम कर सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि पहले वे सिर्फ खेतों और घरेलू कार्यों में मजदूरी करते थे, लेकिन अब सरकारी योजना के तहत उन्हें स्थायी कार्य के अवसर प्राप्त होंगे।
जॉब कार्ड प्राप्त होने पर तीनों हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुशासन तिहार ने उनकी वर्षों पुरानी मांग को न सिर्फ सुना, बल्कि तुरंत पूरा भी किया।
सुशासन तिहार शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है, जहाँ शासन और प्रशासन आमजन की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं।
Comments (0)
क्राइम
छुईखदान. सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
BY साकेत श्रीवास्तव • 06-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. कलेक्टर कार्यालय के सामने भीषण सड़क हादसा स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलटी
BY साकेत श्रीवास्तव • 11-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. दुकान में सामान लेने गए व्यक्ति से दुकानदार ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. नगर के नलों में आ रहे पानी से बीमार होने का खतरा: ब्लीचिंग और फिटकरी की मात्रा अधिक
BY साकेत श्रीवास्तव • 12-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. नगर में अतिक्रमण पर फिर सख्ती: जाम की समस्या से निजात पाने मुख्य मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण
BY साकेत श्रीवास्तव • 12-05-2025
