खैरागढ़

खैरागढ़. नगर के नलों में आ रहे पानी से बीमार होने का खतरा: ब्लीचिंग और फिटकरी की मात्रा अधिक

साकेत श्रीवास्तव

12-05-2025 11:35 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. नगर के नलों में आ रहे पानी से बीमार होने का खतरा: ब्लीचिंग और फिटकरी की मात्रा अधिक


खैरागढ़. नगर के वार्ड नं 11 किल्लापारा व वार्ड नं 16 और 17 दाऊचौरा में पानी की गुणवत्ता में काफी गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इन वार्डों में घरों तक पहुंचने वाला पानी बहुत मटमैला आ रहा है और उक्त पानी में फिटकरी व ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा अधिक होने से लोगों में बीमारी का खतरा बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि नगर में छिदारी बांध से नदी में पानी आने के कारण फिल्टर प्लांट में अधिक मात्रा में फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर डाला जा रहा है जिससे पानी की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।


पहले हो रही थी बोर के पानी से आपूर्ति

वार्ड नं 11, 16 और 17 के निवासियों का कहना है कि पहले उन्हें बोर के पानी की आपूर्ति होती थी जो शुद्ध और सुरक्षित था लेकिन अब अधिक मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी मिला हुआ पानी आने से पानी का स्वाद भी बदल गया है और लोग बीमार हो रहे हैं। इन सभी वार्ड के निवासियों ने कहा है कि उन्हें पुनः बोर के पानी की आपूर्ति की जाये क्योंकि वर्तमान में आ रहे पानी से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वार्ड वासियों का कहना है कि अभी उनके नलों से निकलने वाले पानी का ना तो स्वाद अच्छा है और ना ही इस पानी से उनका हाजमा अच्छा हों रहा है। इस मामले को लेकर उनकी मांग है कि वार्ड में लगे बोर से जो पानी आता था वह उनके वार्ड के लिये पर्याप्त है और उसकी गुणवत्ता भी अच्छी है। वार्ड वासियों ने कहा है कि पानी की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाए और उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

क्राइम

छुईखदान. सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BY साकेत श्रीवास्तव06-05-2025
खैरागढ़. कलेक्टर कार्यालय के सामने भीषण सड़क हादसा स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलटी

खैरागढ़

खैरागढ़. कलेक्टर कार्यालय के सामने भीषण सड़क हादसा स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलटी

BY साकेत श्रीवास्तव11-05-2025
खैरागढ़. दुकान में सामान लेने गए व्यक्ति से दुकानदार ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

खैरागढ़

खैरागढ़. दुकान में सामान लेने गए व्यक्ति से दुकानदार ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

BY साकेत श्रीवास्तव08-05-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE