खैरागढ़

खैरागढ़. "भूपेश बघेल शासन की सौगात, यशोदा वर्मा की पहल — 13 अगस्त को खैरागढ़ को मिलेगा करोड़ों का विकास पैकेज"

साकेत श्रीवास्तव

12-08-2025 10:45 AM

खबरों का प्रहरी न्यूज. "भूपेश बघेल शासन की सौगात, यशोदा वर्मा की पहल — 13 अगस्त को खैरागढ़ को मिलेगा करोड़ों का विकास पैकेज"


खैरागढ़. खैरागढ़ विधानसभा 13 अगस्त को विकास की एक नई उड़ान भरने जा रही है। करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। ये सभी योजनाएं तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में स्वीकृत हुईं, जिनके लिए विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने लगातार पहल और प्रयास किए।


मुख्य परियोजनाएं और उनकी लागत

  • आईटीआई भवन, सोनेसरार – ₹3 करोड़
  • जिला प्रशिक्षण भवन, देवारीभाट – ₹2 करोड़
  • 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छुईखदान – ₹3.50 करोड़
  • 20 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गंडई – ₹1 करोड़
  • आदिवासी छात्रावास, सालेहेवारा – ₹1.53 करोड़
  • आदिवासी छात्रावास, बकरकट्टा – ₹1.53 करोड़
  • हाई स्कूल, चंदैनी – ₹2.60 करोड़
  • ब्लड बैंक, छुईखदान – ₹30 लाख
  • हमर क्लिक सेंटर, गंडई व छुईखदान – ₹25-25 लाख


इसके अलावा अमलीपारा और अमलीडीही रपटा कम स्टॉप डेम, कई पुल-पुलिया, ग्राम पंचायत भवन, सभागार, आयुष औषधालय सहित अन्य विकास कार्य भी इस सूची में शामिल हैं।


सबसे बड़ी सौगात — नया जिला अस्पताल

इस अवसर पर ₹38 करोड़ की लागत से बनने वाले जिला अस्पताल का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा, जिसे भूपेश बघेल सरकार ने स्वीकृति दी थी।


विधायक का बयान

विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा,

"ये उपलब्धियां खैरागढ़ की मेहनतकश जनता का हक हैं। आपने मुझे विकास के लिए चुना और मैंने आपके विश्वास को योजनाओं में बदला। भूपेश बघेल सरकार ने खैरागढ़ को वह विकास दिया जिसकी वर्षों से जरूरत थी।"

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

13 अगस्त को खैरागढ़ आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिला भाजपा कार्यालय के लोकार्पण सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

BY साकेत श्रीवास्तव08-08-2025
खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

खैरागढ़

खैरागढ़. "विक्रांत सिंह ने दिया आमंत्रण, अस्पताल-कलेक्ट्रेट भवन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम साय"

BY साकेत श्रीवास्तव10-08-2025
खैरागढ़. तेज रफ्तार पिकअप ने छीनी मासूम की जिंदगी, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा, फरार पिकअप चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खैरागढ़

खैरागढ़. तेज रफ्तार पिकअप ने छीनी मासूम की जिंदगी, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा, फरार पिकअप चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BY साकेत श्रीवास्तव07-08-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE