खैरागढ़

खैरागढ़. जल संकट से बेहाल वार्डवासियों का फूटा गुस्सा, नगर पालिका कार्यालय के बाहर महिलाओं ने फोड़े मटके

साकेत श्रीवास्तव

16-09-2025 06:15 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. जल संकट से बेहाल वार्डवासियों का फूटा गुस्सा, नगर पालिका कार्यालय के बाहर महिलाओं ने फोड़े मटके


खैरागढ़. नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 19 नया टिकरापारा में महीनों से पानी की किल्लत से परेशान नागरिकों का धैर्य आखिरकार मंगलवार को जवाब दे गया। आक्रोशित वार्डवासी मिशन संडे टीम के साथ सड़क पर उतरे और नगर पालिका परिषद का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज महिलाओं ने कार्यालय के सामने मटका फोड़कर गुस्सा जताया।

गूंजे नारे, महिलाओं का आक्रोश

प्रदर्शन के दौरान "नगर पालिका सीएमओ मुर्दाबाद", "भाजपा सरकार होश में आओ", "पानी दो या चूड़ी पहन लो" जैसे नारे गूंजते रहे। काफी देर इंतजार के बाद भी जब सीएमओ नहीं पहुंचे तो महिलाएं नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गईं।


पानी के साथ अन्य समस्याएं भी

मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से वे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पानी की आपूर्ति बेहद कम हो रही है और कई बार तो नल सूखे रहते हैं, जिससे महिलाएं और बच्चे पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सुमन यादव ने बताया कि पानी ही नहीं, बल्कि बिजली खंभों की लाइट भी खराब हैं और नालियों की सफाई भी लंबे समय से नहीं हुई है।

बड़े आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द पानी की टंकी का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। मिशन संडे के संयोजक मनराखन देवांगन ने कहा कि जनता पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रही है और अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं।


जमातपारा में भी वही हालात

नया टिकरापारा ही नहीं, बल्कि जमातपारा वार्ड में भी इसी तरह की पानी की समस्या बनी हुई है।

नगर पालिका का आश्वासन

मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल ठाकुर ने कहा कि वार्डवासियों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।


बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल

प्रदर्शन में दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, पार्वती साहू, उल्फी वर्मा, कमल साहू, लेखन साहू, दुलारू वर्मा, अनीता यादव, ज्योति यादव, रामेश्वरी यादव, लक्ष्मी, पार्वती, राधा निषाद, हेमलता, सुमन यादव, महेश यादव, शेखर दास वैष्णव, संत निषाद, सूर्यकांत यादव, राहुल बंजारे, भागीरथी, राजा लहरे, सुदर्शन ढीमर, रविंद्र गहेरवार सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

खैरागढ़

खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

खैरागढ़

खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

BY साकेत श्रीवास्तव18-09-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE