Breaking News
खैरागढ़
गंडई. श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का संगम: खम्मन ताम्रकार के नेतृत्व में निकली भव्य कांवड़ यात्रा, घटियारी मंदिर में हुआ पावन जलाभिषेक

साकेत श्रीवास्तव
03-08-2025 08:50 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का संगम: खम्मन ताम्रकार के नेतृत्व में निकली भव्य कांवड़ यात्रा, घटियारी मंदिर में हुआ पावन जलाभिषेक
गंडई. श्रावण मास के तीसरे रविवार को गंडई क्षेत्र शिवभक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आया। धार्मिक उत्साह और भक्ति-भावना से ओतप्रोत माहौल में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार के नेतृत्व में मां नर्मदा मंदिर से घटियारी मंदिर तक भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्रद्धा, सामाजिक सौहार्द्र और सांस्कृतिक चेतना का अद्वितीय उदाहरण बन गई।
सुबह 10 बजे शुरू हुई यात्रा, ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा वातावरण
सुबह से ही मां नर्मदा मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालु जुटने लगे थे। 10 बजे जैसे ही यात्रा प्रारंभ हुई, ढोल-नगाड़ों की गूंज और ‘बोल बम’, ‘हर हर महादेव’ के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। कंधों पर कांवर, भगवा वस्त्रों में लिपटे श्रद्धालुओं की टोलियों ने अनुशासित पंक्ति में यात्रा की शुरुआत की।
सांसद संतोष पांडे और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। हजारों की संख्या में शामिल शिवभक्तों के बीच इन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा और महत्ता को और भी बढ़ा दिया।
रास्ते भर ग्रामीणों का आत्मीय स्वागत, दिखी सामाजिक एकता की झलक
कांवड़ यात्रा के मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। कहीं शीतल पेय, फल और जल की व्यवस्था थी, तो कहीं चरण धोने की परंपरा निभाई गई। महिला समूहों और युवा समितियों ने सेवा भाव से आयोजन को आत्मीयता दी। आयोजन समिति द्वारा स्वयंसेवकों की प्रभावी तैनाती भी यात्रा की सफलता का कारण रही।
घटियारी मंदिर में जलाभिषेक और सामूहिक आरती से भावविभोर हुए श्रद्धालु
करीब दो घंटे की यात्रा के उपरांत कांवड़िये घटियारी मंदिर पहुंचे। यहां मां नर्मदा से लाया गया पवित्र जल भगवान शिव के शिवलिंग पर अर्पित कर विधिवत जलाभिषेक किया गया। इसके बाद सामूहिक आरती और शंखध्वनि से पूरा मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
भक्ति-भोजन भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
पूजन पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें खिचड़ी, पूरी, सब्जी, हलवा और जलपान परोसा गया। महिला श्रद्धालुओं ने भजन प्रस्तुत किए, बच्चों ने तालियां बजाईं और बुजुर्ग ध्यानमग्न रहे। भक्ति और सेवा का अद्भुत समागम देखने को मिला।
खम्मन ताम्रकार ने सेवा भावियों और आयोजनकर्ताओं का किया सम्मान
कार्यक्रम के समापन पर खम्मन ताम्रकार ने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी श्रद्धालुओं, ग्रामीणों और स्वयंसेवकों का आभार जताया और युवाओं, महिलाओं एवं समिति सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा—
> “श्रावण मास शिवभक्ति का प्रतीक है। यह यात्रा सिर्फ परंपरा नहीं, हमारी संस्कृति और एकता का प्रतीक है। समाज के सहयोग ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।”
Comments (0)
खैरागढ़
गंडई-छुईखदान क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक खत्म: 12 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की बरामदगी — सूने और वृद्धों के घरों को बनाते थे निशाना
BY साकेत श्रीवास्तव • 01-08-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, विधायक यशोदा वर्मा ने लिया स्थिति का जायजा
BY साकेत श्रीवास्तव • 28-07-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. बगैर लाइसेंस खाद बेचने वालों पर गिरी गाज: अमलीडीह में जब्ती, तीन दुकानों को नोटिस
BY साकेत श्रीवास्तव • 31-07-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. शिवभक्ति के रंग में रंगेगा क्षेत्र, नर्मदा कुंड से खंडेश्वर महादेव मंदिर तक निकलेगी ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा
BY साकेत श्रीवास्तव • 03-08-2025

खैरागढ़
गंडई. श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का संगम: खम्मन ताम्रकार के नेतृत्व में निकली भव्य कांवड़ यात्रा, घटियारी मंदिर में हुआ पावन जलाभिषेक
BY साकेत श्रीवास्तव • 03-08-2025
