खैरागढ़

खैरागढ़. राजपरिवार दुर्गा उत्सव समिति ने शुरू की नवरात्र की भव्य तैयारियां

साकेत श्रीवास्तव

16-09-2025 10:36 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. राजपरिवार दुर्गा उत्सव समिति ने शुरू की नवरात्र की भव्य तैयारियां


खैरागढ़. नवरात्र पर्व का आगाज होने से पहले ही राजपरिवार दुर्गा उत्सव समिति ने इस वर्ष भी भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर बार की तरह इस बार भी दुर्गा उत्सव धूमधाम और परंपरागत आस्था के साथ मनाया जाएगा। समिति ने पंडाल निर्माण और साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है, जिससे पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण बनने लगा है।

भव्य पंडाल में होगी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राजपूत क्षत्रिय भवन परिसर में विशाल और आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पंडाल की सजावट ऐसी होगी कि दर्शक खुद को आध्यात्मिक माहौल में खोया हुआ महसूस करेंगे। यहां मां दुर्गा की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित की जाएगी और श्रद्धालु नौ दिनों तक पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे।


रास-गरबा से गूंजेगा वातावरण

समिति द्वारा परंपरा अनुसार रात्रि में रास-गरबा का भी आयोजन होगा। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे-धजे युवा, महिलाएं और बच्चे गरबा की थाप पर झूमते नजर आएंगे। पूरा वातावरण भक्ति और उमंग से सराबोर रहेगा।


समिति का विशेष संदेश

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन में सामाजिक सौहार्द और धार्मिक आस्था दोनों का समन्वय होगा। समिति ने क्षेत्रवासियों से उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मां दुर्गा के दरबार में हाजिरी लगाने की अपील की है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

खैरागढ़

खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

खैरागढ़

खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

BY साकेत श्रीवास्तव18-09-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE