खैरागढ़

खैरागढ़. राजनांदगांव की तर्ज पर दीपक यादव के परिजनों को भी मिले मुआवजा और नौकरी – कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

साकेत श्रीवास्तव

15-09-2025 04:11 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. राजनांदगांव की तर्ज पर दीपक यादव के परिजनों को भी मिले मुआवजा और नौकरी – कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


खैरागढ़. गणेश उत्सव की खुशियों के बीच खैरागढ़ नगर में घटी एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। बीते 8 सितंबर को गणेश विसर्जन रैली के दौरान वार्ड क्रमांक 17 दाऊचौरा निवासी युवक दीपक यादव (22 वर्ष) की एक नाबालिग ने पुलिस की मौजूदगी में ही चाकू मारकर हत्या कर दी।

दीपक अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी कमाई पर ही विधवा माँ और नाबालिग छोटे भाई का जीवन निर्भर था। बेटे की असमय मौत से परिवार पर गहरा आर्थिक संकट छा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले प्रधान आरक्षक और आरक्षक को निलंबित कर दिया है।


इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक की माँ भारती यादव, छोटे भाई व परिजनों के साथ पूर्व पार्षद मनराखन देवांगन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से 4 लाख रुपये मुआवजा और एक शासकीय नौकरी की मांग की।

पूर्व पार्षद व विधायक प्रतिनिधि देवांगन ने कहा कि दीपक एक सरल और मेहनती युवक था। उसकी हत्या से पूरा यादव समाज और वार्ड सदमे में है। उन्होंने सरकार से अपील की कि जैसे राजनांदगांव की चाकूबाजी घटना के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी दी गई थी, वैसे ही दीपक यादव के परिवार को भी राहत दी जाए।


इस बीच स्थानीय विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा – “घर का एक चिराग बुझ गया है। दीपक की माँ की मांग पूरी तरह जायज है। सरकार को मुआवजा और नौकरी देकर परिवार को संबल देना चाहिए।”

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

खैरागढ़

खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

खैरागढ़

खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

BY साकेत श्रीवास्तव18-09-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE