Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. बालाजी अस्पताल विवाद ने लिया नया मोड़ – प्रेस कांफ्रेंस में प्रबंधन की सफाई, परिजनों ने बदल दिया बयान

साकेत श्रीवास्तव
16-09-2025 09:06 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. बालाजी अस्पताल विवाद ने लिया नया मोड़ – प्रेस कांफ्रेंस में प्रबंधन की सफाई, परिजनों ने बदल दिया बयान
खैरागढ़. जिले मुख्यालय खैरागढ़ के रानी रश्मि देवी नगर स्थित बालाजी डायग्नोस्टिक एवं अस्पताल पर बीते दिनों इलाज के नाम पर अधिक पैसे वसूलने का आरोप लगा था। मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया था कि अस्पताल प्रबंधन ने 25 हजार में तय हुए ऑपरेशन का खर्च बाद में बढ़ाकर करीब 65 हजार रुपये कर दिया। इस शिकायत के बाद मामला तूल पकड़ गया और अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे।
परिजनों का बदलता बयान
मरीज के परिजन अजय देवदास ने पहले मीडिया में आकर अस्पताल पर अधिक वसूली का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि गंडई स्थित बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी कराने के बाद अस्पताल की ओर से तत्काल बच्चादानी का ऑपरेशन कराने का दबाव बनाया गया। डर और दबाव के बीच मरीज को भर्ती कराया गया और बाद में भारी-भरकम बिल थमा दिया गया।यही नहीं, उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से भी की थी जिस पर अधिकारी ने जांच का आश्वासन भी दिया था।
हालाँकि, मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वही परिजन अस्पताल प्रबंधन के साथ मंच साझा करते दिखे। उन्होंने अपने पुराने बयान को नरम करते हुए कहा कि उनकी नाराजगी सिर्फ बिल की अधिक राशि को लेकर थी, न कि किसी तरह की धोखाधड़ी या जबरन वसूली को लेकर।
अस्पताल प्रबंधन की सफाई
प्रेस कांफ्रेंस में बालाजी अस्पताल के डायरेक्टर दुष्यंत अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि अस्पताल पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद मरीज का कुल बिल करीब 71 हजार रुपये बना था, लेकिन मरीज की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनसे मात्र 40 हजार रुपये ही लिए गए।
अग्रवाल ने मीडिया में प्रकाशित कुछ खबरों को भ्रामक बताते हुए कहा कि इनसे अस्पताल की छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई है। उन्होंने साफ किया कि अस्पताल प्रबंधन पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ इलाज उपलब्ध कराता है और भविष्य में भी यही प्राथमिकता रहेगी।
नया मोड़ लेता मामला
इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद मामला नए मोड़ पर आ गया है। जहां पहले परिजनों के आरोपों से अस्पताल प्रबंधन कटघरे में था, वहीं अब उन्हीं परिजनों के बयान बदलने से चर्चा का केंद्र बदल गया है। फिलहाल, यह पूरा घटनाक्रम स्थानीय स्तर पर बहस का विषय बना हुआ है कि आखिर सच्चाई किस पक्ष में है।
मानवीय पहल मानें
अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि ऐसी स्थिति में इलाज शुरू करने से पहले पैसे की मांग न करना और तत्काल संसाधन जुटाकर मरीज की जान बचाना किसी भी चिकित्सालय के लिए मानवीय पहल मानी जानी चाहिए।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 15-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध
BY साकेत श्रीवास्तव • 15-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत
BY साकेत श्रीवास्तव • 18-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. “दीदी के गोठ” कार्यक्रम में गूंजीं प्रेरक कहानियाँ – विक्रांत सिंह बोले, स्व-सहायता समूह की महिलाएं गांव की तरक्की की राह खोल रही हैं
BY साकेत श्रीवास्तव • 19-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. मां महामाया मंदिर कोड़का में पांच दिवसीय भव्य मानस महोत्सव, जगराता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजेगा मंदिर प्रांगण
BY साकेत श्रीवास्तव • 19-09-2025
