खैरागढ़

खैरागढ़. बगैर लाइसेंस खाद बेचने वालों पर गिरी गाज: अमलीडीह में जब्ती, तीन दुकानों को नोटिस

साकेत श्रीवास्तव

31-07-2025 07:58 AM

खबरों का प्रहरी न्यूज. बगैर लाइसेंस खाद बेचने वालों पर गिरी गाज: अमलीडीह में जब्ती, तीन दुकानों को नोटिस

खैरागढ़. खरीफ सीजन में किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सहकारी समितियों के साथ-साथ निजी उर्वरक विक्रेताओं की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। कृषि विभाग की टीमें मैदानी स्तर पर छापेमारी और निरीक्षण में जुटी हुई हैं।


हाल ही में अमलीडीह कला गांव में संचालित मैसर्स वर्मा अनाज दुकान में बिना लाइसेंस 35 बोरी यूरिया और 4 बोरी एन.पी.के. खाद का अवैध भंडारण पकड़ा गया। खाद को जब्त कर मामला कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।


इसी कड़ी में छुईखदान क्षेत्र में संचालित सुनील कृषि केन्द्र, मनोज कृषि केन्द्र और निर्मल कृषि केन्द्र में उर्वरक स्टॉक रजिस्टर और वितरण प्रक्रिया में गड़बड़ी पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


कृषि विभाग ने आम जनता और किसानों से अपील की है कि खाद की कालाबाजारी या अनियमित बिक्री की सूचना तुरंत नजदीकी कृषि कार्यालय को दें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

गंडई-छुईखदान क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक खत्म: 12 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की बरामदगी — सूने और वृद्धों के घरों को बनाते थे निशाना

BY साकेत श्रीवास्तव01-08-2025
खैरागढ़. बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, विधायक यशोदा वर्मा ने लिया स्थिति का जायजा

खैरागढ़

खैरागढ़. बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, विधायक यशोदा वर्मा ने लिया स्थिति का जायजा

BY साकेत श्रीवास्तव28-07-2025
खैरागढ़. बगैर लाइसेंस खाद बेचने वालों पर गिरी गाज: अमलीडीह में जब्ती, तीन दुकानों को नोटिस

खैरागढ़

खैरागढ़. बगैर लाइसेंस खाद बेचने वालों पर गिरी गाज: अमलीडीह में जब्ती, तीन दुकानों को नोटिस

BY साकेत श्रीवास्तव31-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE