Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन

साकेत श्रीवास्तव
15-09-2025 05:40 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन
खैरागढ़. नगर के बीचों-बीच प्रीमियम वाइन शॉप खोलने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए वाइन शॉप को तुरंत बंद करने की मांग की। उनका कहना था कि प्रशासन ने जनता की भावनाओं और सामाजिक प्रभाव की अनदेखी करते हुए शराब दुकान की अनुमति दी, जो नगर के शांतिपूर्ण वातावरण के लिए घातक साबित हो सकती है।
सार्वजनिक स्थलों के पास शराब दुकान पर आपत्ति
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस स्थान पर वाइन शॉप खुली है, उसके 200 मीटर के दायरे में न्यायालय, अस्पताल, बैंक और गार्डन जैसी सार्वजनिक जगहें हैं इतना ही नहीं वाइन शॉप के ठीक बगल में बैंक है ऊपर जिम है। विधायक वर्मा ने बताया कि रोजाना इस क्षेत्र में महिलाओं, नौजवानों और बच्चों की भीड़ रहती है कई बच्चे इसी मार्ग से स्कूल पढ़ने जाते हैं और शराब दुकान उनके सामाजिक और मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने को लेकर अड़ गए कांग्रेसी
प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर ने ज्ञापन लेने के लिए संयुक्त कलेक्टर सुमन राज को भेजा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता अड़ गए। उनका कहना था कि ज्ञापन केवल कलेक्टर को ही सौंपा जाएगा और इसी स्तर पर मामले पर चर्चा होनी चाहिए। लंबे समय तक कलेक्टर के न आने पर विधायक सहित कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। अंततः कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को अपने कक्ष में बुलाया।
विधायक की चेतावनी – शराब दुकान तुरंत बंद हो
विधायक वर्मा ने स्पष्ट कहा कि नगर के बीचों-बीच शराब दुकान खोलना पूरी तरह गलत है। उन्होंने चेतावनी दी कि इसे तत्काल बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी जनहित में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन में उठाए गए अन्य गंभीर मुद्दे
कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में शराब दुकान विरोध के साथ-साथ जिले की कानून व्यवस्था, गातापार थाना प्रकरण, और नगर पालिका परिषद की लापरवाही पर भी ध्यान दिलाया।
कानून व्यवस्था: गणेश विसर्जन के दौरान पुलिस की उपस्थिति में हुई हत्या प्रशासन की असफलता को दर्शाती है। कांग्रेस ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए। जनता भय और असुरक्षा में जी रही है।
गातापार थाना प्रकरण: सोने को जप्त करने के बावजूद उचित कार्रवाई न करने पर संबंधित पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया। कांग्रेस ने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
नगर पालिका की लापरवाही: स्वच्छ पेयजल, सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से डायरिया जैसी बीमारी फैल रही है। तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि उपरोक्त मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई न हुई तो कांग्रेस पार्टी जनहित में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर भीखम चंद छाजेड़, जनपद सदस्य आकाशदीप सिंह, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, अरुण भारद्वाज, रवींद्र सिंह गहरवार, सूर्यकांत यादव, महेश यादव, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, नदीम मेमन, शेखर दास वैष्णव, राजा सोलंकी, नित्य शरण सिंह, भूपेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए वाइन शॉप को तुरंत बंद करने की मांग की और प्रशासन पर जनता की भावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाया।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 15-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध
BY साकेत श्रीवास्तव • 15-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत
BY साकेत श्रीवास्तव • 18-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. “दीदी के गोठ” कार्यक्रम में गूंजीं प्रेरक कहानियाँ – विक्रांत सिंह बोले, स्व-सहायता समूह की महिलाएं गांव की तरक्की की राह खोल रही हैं
BY साकेत श्रीवास्तव • 19-09-2025

खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. मां महामाया मंदिर कोड़का में पांच दिवसीय भव्य मानस महोत्सव, जगराता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजेगा मंदिर प्रांगण
BY साकेत श्रीवास्तव • 19-09-2025
