खैरागढ़

खैरागढ़. जिले में 14 प्रकरणों से जब्त 266.6 किलो गांजा और 701 नशीली कैप्सूल-टेबलेट का किया गया नष्टीकरण

साकेत श्रीवास्तव

17-09-2025 06:58 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. जिले में 14 प्रकरणों से जब्त 266.6 किलो गांजा और 701 नशीली कैप्सूल-टेबलेट का किया गया नष्टीकरण

खैरागढ़. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों का जिला स्तर पर नष्टीकरण किया गया। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति की देखरेख में यह कार्यवाही बुधवार को ग्राम चिखलदाह स्थित बीबीसी राइस मिल परिसर में की गई।


इस दौरान कुल 14 प्रकरणों से जब्त 266.6 किलोग्राम गांजा तथा 701 नग नशीली कैप्सूल/टेबलेट जिनकी कुल कीमत ₹3,97,506 आँकी गई है, का नष्टीकरण किया गया। गांजे को भट्ठी में जलाकर तथा नशीली कैप्सूल-टेबलेट को जेसीबी मशीन से दबाकर नष्ट किया गया।

राज्य शासन के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति ने न्यायालय की विधिवत अनुमति लेकर यह कार्रवाई की। नष्टीकरण प्रक्रिया समिति के सदस्यों एवं पंचों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई।


इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

खैरागढ़

खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

खैरागढ़

खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

BY साकेत श्रीवास्तव18-09-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE