खैरागढ़

खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

साकेत श्रीवास्तव

18-09-2025 09:41 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत


खैरागढ़. जिला सतनामी सेवा समिति जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तत्वावधान में 20 सितंबर, शनिवार को ग्राम मुढ़ीपार में महान प्रवर्तक शूरवीर राजा गुरु बालकदास की 220वीं जयंती के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी और श्रद्धालु शामिल होंगे।


मंत्री गुरु खुशवंत साहेब इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाशंकर गिल्लौर अध्यक्ष नवयुवक सतनामी समाज जन जागृति मंडल डिप्टी सिंगल नागपुर करेंगे। जिले और राज्य के अनेक जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद और सामाजिक पदाधिकारी भी इसमें मौजूद रहेंगे।


कार्यक्रम में गुरु परंपरा के महान आदर्शों और योगदानों पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। साथ ही समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समिति ने इसे ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बनाने की विशेष तैयारी की है।


विशेष आकर्षण के रूप में दोपहर 12 बजे खैरागढ़ के विश्राम गृह से कार्यक्रम स्थल मुढ़ीपार तक बाइक रैली निकाली जाएगी। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों, पंथी कलाकारों और छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।


ग्राम मुढ़ीपार में यह आयोजन समाज की एकजुटता, संस्कृति और नई पीढ़ी को प्रेरित करने वाला साबित होगा। स्थानीय लोगों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

खैरागढ़

खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

खैरागढ़

खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

BY साकेत श्रीवास्तव18-09-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE