Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. कल अंतिम मौका: फसल बीमा कराने की समय-सीमा 15 जनवरी, जिले के हजारों किसानों को मिलेगा सुरक्षा कवच

साकेत श्रीवास्तव
14-01-2026 09:45 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. कल अंतिम मौका: फसल बीमा कराने की समय-सीमा 15 जनवरी, जिले के हजारों किसानों को मिलेगा सुरक्षा कवच
खैरागढ़. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसानों के लिए फसल बीमा कराने का आज अंतिम अवसर है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 15 जनवरी के बाद रबी फसलों के लिए बीमा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बीते एक माह से अधिक समय से चल रही प्रक्रिया के तहत अब तक जिले के 39,509 किसानों द्वारा 58,560 हेक्टेयर अधिसूचित फसलों का फसल बीमा पोर्टल पर पंजीयन किया जा चुका है। इनमें से 15,792 अऋणी किसानों ने स्वयं आवेदन कर फसल बीमा की एंट्री पूर्ण कर ली है।
कृषि विभाग के अनुसार, योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि, सूखा, ओलावृष्टि अथवा अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों में किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इसका प्रभाव पिछले वर्ष भी देखने को मिला, जब रबी फसल कटाई प्रयोग के आधार पर जिले के 28,037 बीमित किसानों को कुल 48 करोड़ 62 लाख रुपये की दावा राशि का भुगतान किया गया था।
इस वर्ष जिले के 420 से अधिक ग्रामों के किसान योजना से जुड़े हैं और अधिसूचित फसलों का बीमा कराया गया है। योजना के अंतर्गत गेहूं (सिंचित व असिंचित), चना, अलसी और सरसों फसल बोने वाले किसान बीमा करा सकते हैं।
प्रीमियम दरें निर्धारित की गई हैं, जिनमें गेहूं सिंचित के लिए 690 रुपये, गेहूं असिंचित के लिए 405 रुपये, चना के लिए 645 रुपये, अलसी के लिए 315 रुपये तथा सरसों के लिए 375 रुपये प्रति हेक्टेयर कृषक अंश के रूप में देय होंगे।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे आज ही निकटतम बैंक शाखा, ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सेवा सहकारी समितियों, लोक सेवा केंद्र या भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल का बीमा कराएं। योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए किसान कृषि अधिकारी, राजस्व अधिकारी, बैंक अथवा बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि फसल बीमा समय पर कराने से किसान भविष्य के जोखिमों से सुरक्षित रहेंगे और उनकी आय को स्थायित्व मिलेगा।
Comments (0)
ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. मंडई मेले की खुशियां मातम में बदलीं, चाकूबाजी में 26 वर्षीय युवक की मौत
BY साकेत श्रीवास्तव • 13-01-2026

खैरागढ़
खैरागढ़. जमीन की लालच में एक बार फिर आस्था तार-तार: शनि मंदिर के पास पीपल वृक्ष गिराने की कोशिश, पुलिस ने जब्त की जेसीबी
BY साकेत श्रीवास्तव • 10-01-2026

खैरागढ़
खैरागढ़. व्हाट्सएप ग्रुप में गाली-गलौच का आरोप: जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने का प्रयास, युवा मोर्चा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
BY साकेत श्रीवास्तव • 09-01-2026

खैरागढ़
खैरागढ़. कल अंतिम मौका: फसल बीमा कराने की समय-सीमा 15 जनवरी, जिले के हजारों किसानों को मिलेगा सुरक्षा कवच
BY साकेत श्रीवास्तव • 14-01-2026

खैरागढ़
खैरागढ़. अवैध धान परिवहन पर सख्ती: जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर, आमजन से मांगा सहयोग
BY साकेत श्रीवास्तव • 14-01-2026







