खैरागढ़

खैरागढ़. अंबिकापुर में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में विक्रांत सिंह की शिरकत, रक्तदान और स्वास्थ्य जांच में उमड़ी भीड़

साकेत श्रीवास्तव

17-09-2025 06:28 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. अंबिकापुर में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में विक्रांत सिंह की शिरकत, रक्तदान और स्वास्थ्य जांच में उमड़ी भीड़


खैरागढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिला भाजपा अंबिकापुर द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष केसीजी विक्रांत सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की।


शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, वहीं सैकड़ों लोगों ने शुगर, बीपी, आंखों की जांच और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया। विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और जागरूक किया।


अपने उद्बोधन में विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संपूर्ण जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा है। “सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हम उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। रक्तदान केवल सामाजिक दायित्व ही नहीं, बल्कि एक महत्त्वपूर्ण मानवीय कार्य है जिससे अनेक जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का मूल मंत्र ही “सेवा ही संगठन” है और इस सेवा पखवाड़े को केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प माना जाता है।


श्री सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।


इस अवसर पर सरगुजा जिला भाजपा अध्यक्ष भरत सिसोदिया, पूर्व संगठन मंत्री विधान चंद्राकर, पूर्व जिलाध्यक्ष ललन सिंह, मेजर अनिल सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया और लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रोत्साहित किया।


शिविर की सफलता में युवा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। निश्चल प्रताप, आशुतोष, अभिषेक, अतुल सिंह सहित कई युवाओं ने पूरे दिन मेहनत कर आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।


कार्यक्रम के समापन पर रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। आम जनता ने भी इस जनसेवा कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे प्रेरणास्रोत बताया।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. प्रीमियम शराब दुकान बंद कराने पर अड़े कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी विधायक नगर के अन्य मुद्दों पर भी सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

खैरागढ़

खैरागढ़. सलिहा गांव में हंगामा: रसूखदार परिवार का मालवाहक पकड़ा, मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध

BY साकेत श्रीवास्तव15-09-2025
खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

खैरागढ़

खैरागढ़. ग्राम मुढ़ीपार में होगा शूरवीर राजा गुरु बालकदास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी करेंगे शिरकत

BY साकेत श्रीवास्तव18-09-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE