Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. सुशासन तिहार अंतर्गत मुढ़ीपार में हुआ शिविर का आयोजन

साकेत श्रीवास्तव
08-05-2025 07:39 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. सुशासन तिहार अंतर्गत मुढ़ीपार में हुआ शिविर का आयोजन
00 शिविर में मिले 318 आवेदन
00 शिविर में समाधान काउंटर से आवेदनों की निराकरण की दी जा रही है जानकारी
खैरागढ़. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम मुढ़ीपार में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आज कुल 318 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मांग संबंधी 311 आवेदन और शिकायत से संबंधित 7 आवेदन मिले। जिसका परीक्षण उपरांत नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, वनमण्डलाधिकारी पंकज सिंह राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा बारी- बारी से योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि जब से मैंने इस जिले में कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला है, आपकी पंचायत में बार-बार आने का अवसर प्राप्त हो रहा है। पिछली बार यह बात सामने आई थी कि आपके द्वारा दिए गए आवेदनों के निराकरण की जानकारी समय पर आपको नहीं मिल पा रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए अब प्रत्येक शिविर में एक विशेष "समाधान काउंटर" स्थापित किया गया है, जहाँ आवेदनों की स्थिति और समाधान की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधानपाठ बैराज के निर्माण की मांग पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्च स्तरीय अधिकारियों की एक टीम जांच हेतु शीघ्र ही आएगी। साथ ही निर्माण हेतु आवश्यक प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है।
गांव में महाविद्यालय की मांग पर उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि शीघ्र ही सर्वेक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर सिंह ने जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे अपने घरों में सोखता गड्ढा अनिवार्य रूप से बनवाएं। उन्होंने कहा कि "जल है तो कल है", अतः हमें जल संचयन के प्रति गंभीरता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों से विशेष आग्रह किया कि वे भी सोखता गड्ढों का निर्माण कर इस अभियान में भाग लें, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने समाधान शिविर के उद्देश्य को विस्तार से बताते हुए कहा कि शासन की योजनाओं और सेवाओं को नागरिकों तक पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावशीलता के साथ पहुँचाना है। यह तिहार या उत्सव प्रशासन और जनता के बीच संवाद, विश्वास और सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। उन्होंने मुढ़ीपार में थाने की मांग पर कहा कि अभी गातापार में थाना संचालित है जिनकी दूरी होनें के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही, मुढ़ीपार थाने की स्थापना हेतु शासन को पत्र भेजा गया है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की अपील की आगे उन्होंने वर्तमान में साइबर अपराध पर प्रकाश डालते हुए जागरूक रहने तथा किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों संबंधित फोन कॉल आने पर सतर्क रहने की अपील की। इसी क्रम में जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने राज्य शासन द्वारा संचालित "सुशासन तिहार" कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य तथा व्यापक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह अभियान राज्य सरकार की एक दूरदर्शी एवं महत्त्वाकांक्षी पहल है, जिसका मूल उद्देश्य शासन तंत्र को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी, संवेदनशील एवं जनहितैषी बनाना है। "सुशासन तिहार" केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जनांदोलन है, जिसके माध्यम से शासन और आमजन के मध्य विश्वास, संवाद और सहभागिता की एक सशक्त कड़ी स्थापित की जा रही है।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि एवं उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, अग्रणी बैंक एवं आधार कार्ड, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, सहकारिता, शिक्षा, आदिमजाति कल्याण, श्रम, उद्योग, खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत 5 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कर उन्हें सुपोषण टोकरी प्रदान किया गया। शिविर में आधार व आयुष्मान कार्ड पंजीयन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच व दवाई का वितरण किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति खैरागढ़ अरुणा बनाफर,
जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी जीवन देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन जनपद पंचायत खैरागढ़ सभापति, मुढ़ीपार सरपंच कुमेश साहू, एसडीएम खैरागढ़, टंकेश्वर प्रसाद साहू, तहसीलदार आशीष कुमार देवहारी
जनपद पंचायत खैरागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारायण बंजारा सहित संबंधित अधिकारी अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें खाद्य विभाग द्वारा 5 लोगों को राशन कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा 2 लोगों को जाल, कृषि विभाग द्वारा 5 अरहर बीज , उद्यानिकी विभाग द्वारा केला एवं पपीता के क्षेत्र विस्तार हेतु 4 लोगों को चेक, पंचायत विभाग द्वारा 10 लोगों को जॉब कार्ड एवं 4 लोगों को पीएम आवास की चाबी, 02 लोगों को वय वंदन कार्ड प्रदान किया गया।
Comments (0)
क्राइम
छुईखदान. सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
BY साकेत श्रीवास्तव • 06-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. दुकान में सामान लेने गए व्यक्ति से दुकानदार ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़ ब्रेकिंग. चौथिया जा रही बारातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर: 17 घायल
BY साकेत श्रीवास्तव • 09-05-2025

कैरियर
खैरागढ़. विधायक यशोदा वर्मा ने दसवीं कक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा यामिनी निषाद का मोमेंटो भेंट कर किया सम्मान
BY साकेत श्रीवास्तव • 10-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. फेरी वाला बनकर दिनदहाड़े जनपद कार्यालय से स्कूटी चोरी करने वाला पश्चिम बंगाल का शातिर चोर गिरफ्तार
BY साकेत श्रीवास्तव • 09-05-2025
