खैरागढ़

खैरागढ़. फेरी वाला बनकर दिनदहाड़े जनपद कार्यालय से स्कूटी चोरी करने वाला पश्चिम बंगाल का शातिर चोर गिरफ्तार

साकेत श्रीवास्तव

09-05-2025 09:43 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. फेरी वाला बनकर दिनदहाड़े जनपद कार्यालय से स्कूटी चोरी करने वाला पश्चिम बंगाल का शातिर चोर गिरफ्तार

00 चोरी हुआ स्कूटी क्रं सीजी 08 ए0आर0 2272 आरोपी के कब्जे से बरामद


खैरागढ़. पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल(आईपीएस) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशारानी खैरागढ़ के मार्गदर्शन में एवं अनिल शर्मा थाना प्रभारी खैरागढ़ के नेतृत्व 3 अप्रैल 2025 को दिनदहाड़े जनपद कार्यालय से स्कूटी चोरी कर ले गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल जनपद पंचायत खैरागढ़ के कर्मचारी खिलेश्वर वर्मा, निवासी ग्राम टेकापार, मुढ़ीपार 3 अप्रैल, गुरुवार को करीब 12 बजे अपनी मोपेड रोज की तरह जनपद पंचायत कार्यालय के पार्किंग में रखकर अन्दर चला गया, लेकिन जल्दबाजी में वह गाड़ी से चाबी निकालना भूल गया था जब कुछ देर बाद उसे चाबी नहीं मिली तो उसे याद आया कि उसने चाबी गाड़ी में लगी छोड़ दी थी युवक भागकर बाहर आया और पार्किंग में जाकर देखा तो उसकी मोपेड वाहन वहां नहीं थी उसने आस पास देखा लेकिन गाड़ी कही नहीं मिली।

जिसके बाद उसने गाड़ी चोरी होने की शिकायत खैरागढ़ थाने में की, पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट हुई थी।


चोरी हुई स्कूटी की लगातार तलाश जा रही था इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि कोई अज्ञात व्यक्ति आमनेर नदी के पुल के पास स्कूटी को छुपा कर विक्रय करने की बात कर रहा है, सूचना पर तत्काल थाना स्टाफ व साइबर सेल केसीजी के बल को रवाना किया गया जहां आरोपी स्कूटी के पास मिला जो पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड कर खैरागढ थाना लाया गया। 

आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू दास, पिता राधेश्याम उम्र, 37 साल निवासी ग्राम उत्तरकला कला, थाना नवरदीप, जिला नादिया का होना बताया जो राजनांदगांव मे रहकर फेरी कर कपड़ा बेचने का काम करता है घटना दिनांक को जनपद कार्यालय के पास खड़ी स्कूटी को चोरी कर ले गया था जिसे आरोपी के कब्जे से बरामद किया गयाआरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करने के सबूत पाये जाने से आज दिनांक 9 मई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।


उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे उपनिरीक्षक बी0आर0 सिन्हा, प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक त्रिभुवन यदु, रमाकांत उपाध्याय, प्रमोद साहू व खैरागढ स्टॉफ की अहम भूमिका रही है l।


साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

क्राइम

छुईखदान. सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BY साकेत श्रीवास्तव06-05-2025
खैरागढ़. दुकान में सामान लेने गए व्यक्ति से दुकानदार ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

खैरागढ़

खैरागढ़. दुकान में सामान लेने गए व्यक्ति से दुकानदार ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

BY साकेत श्रीवास्तव08-05-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. चौथिया जा रही बारातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर: 17 घायल

खैरागढ़

खैरागढ़ ब्रेकिंग. चौथिया जा रही बारातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर: 17 घायल

BY साकेत श्रीवास्तव09-05-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE