खैरागढ़

खैरागढ़. महंगी बिजली दरों के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी धरना— कहा “पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, फिर बिजली महंगी क्यों?”

साकेत श्रीवास्तव

05-11-2025 10:20 AM

खबरों का प्रहरी न्यूज. महंगी बिजली दरों के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी धरना— कहा “पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, फिर बिजली महंगी क्यों?”


रायपुर/खैरागढ़. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने प्रदेशभर में बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में सोमवार को जोरदार धरना प्रदर्शन किया। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में यह प्रदर्शन बस स्टैंड खैरागढ़ में हुआ, जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि “छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य है, फिर भी जनता को सस्ती बिजली नहीं मिल रही। सरकार गलत आंकड़े पेश कर जनता को भ्रमित कर रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर बिजली दरें बढ़ा रही है, जबकि आम जनता अनाप-शनाप बिजली बिलों से त्रस्त है।

गुप्ता ने कहा कि वितरण कंपनी के घाटे के नाम पर दरें बढ़ाना सरासर धोखा है। “लाइन लॉस 3% से अधिक नहीं है, लेकिन सरकार 15-20% दिखाकर महंगी बिजली का बोझ जनता पर डाल रही है। बड़े उद्योगपतियों और नेताओं के करोड़ों के बकाया बिजली बिल माफ किए जा रहे हैं, जबकि गरीब उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है।”

उन्होंने कहा कि “पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, उत्पादन हमारा तो बिजली महंगी क्यों? सरकार अगर बिजली दरों में कटौती नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी आने वाले समय में प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।”

धरना प्रदर्शन में जिला महासचिव श्याम मूर्ति नायडू, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष चित्र गुरुदेव, अजय सिंह, संतोष यादव, जितेंद्र सोनी, धनराज साहू, राजेश मरकंडे, अज्जू बंजारे, निलेश सोनी, संदीप जंघेल, तीजेराम वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव03-11-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प

BY साकेत श्रीवास्तव06-11-2025
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

खैरागढ़

खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

BY साकेत श्रीवास्तव08-11-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE